हाथरस में साप्ताहिक सत्संग आयोजित, संत राजिंदर सिंह जी महाराज का सत्संग वीडियो संदेश भी हुआ प्रसारित

हाथरस 20 जुलाई | आज सावन कृपाल रूहानी मिशन की शाखा कृपाल आश्रम, गौशाला मार्ग, हाथरस पर साप्ताहिक आध्यात्मिक सत्संग का आयोजन श्रद्धा और भक्ति भाव के साथ सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ जट्टारी से पधारे सत्संग कर्ता श्री छैल बिहारी जी द्वारा किया गया। उन्होंने अपने सत्संग में कहा कि “सत्संग तीरथ है संतन कौ, यहाँ मैल धुलत है तन कौ ।” और यह भी समझाया कि यह मानव जीवन प्रभु की विशेष कृपा से मिला है, जिसे व्यर्थ नहीं गंवाना चाहिए बल्कि सत्संग, सेवा, भजन-ध्यान के माध्यम से इसे सार्थक बनाना चाहिए। इसके पश्चात मिशन प्रमुख और विश्व आध्यात्मिक सतगुरु संत राजिंदर सिंह जी महाराज का वीडियो सत्संग प्रस्तुत किया गया, जिसमें उन्होंने बताया कि अक्सर हम प्रभु से भौतिक इच्छाओं की पूर्ति हेतु प्रार्थना करते हैं, जो एक तरह से सौदेबाज़ी जैसी होती है। जबकि वास्तविक प्रार्थना यह होनी चाहिए कि प्रभु ने जो यह मानव जीवन दिया है, उसी में आत्म साक्षात्कार और ईश्वर प्राप्ति का मार्ग मिले। इस दौरानआगामी आयोजनों के बारे में जानकारी देते हुए बताया गया कि छठवीं आध्यात्मिक चेतना यात्रा 23 जुलाई बुधवार को शाम 5 से 7 बजे तक कृपाल आश्रम से प्रारंभ होकर शहर के प्रमुख मार्गों से निकाली जाएगी, 24 जुलाई दिन गुरुवार को प्रातः 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक निःशुल्क चिकित्सा जांच शिविर का आयोजन और 25 से 31 जुलाई प्रातः 8 से 11 बजे व सायं 4 से 7 बजे तक 22वें साप्ताहिक सत्संगों की श्रृंखला का आयोजन किया जाएगा । आज के सत्संग समापन के पश्चात सभी श्रद्धालुओं को अटूट लंगर प्रसाद वितरित किया गया। साथ ही बाल सत्संग, निःशुल्क सिलाई प्रशिक्षण, तथा एलोपैथिक व होम्योपैथिक स्वास्थ्य शिविर भी आयोजित किए गए।