Hamara Hathras

Latest News

हाथरस 20 जुलाई । बृज प्रसिद्ध व ऐतिहासिक श्री रेवती मइया मेला महोत्सव का शुभारम्भदिनांक 27 जुलाई से 3 अगस्त तक आयोजित होगा। मेला के सस्थापक अतुल आँधीवाल एडवोकेट पूर्व अध्यक्ष डिस्स्ट्रिक्ट बार एसोसियेशन हाथरस ने बताया कि मेला निर्देशक डा० विकास शर्मा (फोकस अल्ट्रासाउण्ड) के निर्देशन मे आयोजकों द्वारा जोर शोर से तैयारियों पूर्ण की जा चुकी है। श्री रेवती मइया मेला महोत्सव को लेकर एक रैस्टोरेन्ट मे डा० विकास शर्मा के निर्देशन में एवं ब्राह्मण महासभा के पूर्व अध्यक्ष मदन मोहन गौड एडवोकेट की अध्यक्षता में प्रेस वार्ता आयोजित की गयी। प्रेसवार्ता में डिस्ट्रिक्ट बार एसोसियेशन हाथरस के पूर्व अध्यक्ष अतुल ऑधीवाल, एडवोकेट ने बताया कि श्री रेवती मइया मेला आयोजन की सभी तैयारियों पूर्ण हो चुकी है। यह मेला महोत्सव 27 जुलाई हरियाली तीज से 3 अगस्त तक भव्य एवं दिव्य आयोजन के साथ किला प्रांगण श्री दाऊजी महाराज मन्दिर पर आयोजित होगा। मेला श्री रेवती मझ्या न केवल धार्मिक आस्था का प्रतीक है वल्कि हमारी सांस्कृतिक विरासत को भी जीवंत करता है तथा सुहाग का प्रतीक है। इस मेले में लाखो नर नारी श्री दाऊजी महाराज व रेवती मइया के दर्शन के लिये आते है। रेवती मइया मेला में होने वाले कार्यकमो के संयोजक नियुक्त कर दिये गये है। हरियाली तीज दिनाक 27 जुलाई को मेला उद्घाटन एवं भक्ति संगीत सम्मेलन सांय 7 संयोजक मन्जू शर्मा (बी०एम० जागरण पार्टी), 28 जुलाई सांय 7 बजे सॉस्कृतिक संध्या, संयोजक मनोज कुशवाहा एवं निर्देशक डा० टी० एन० शर्मा ओमवती देवी इन्टर कालेज, 29 जुलाई नाग पंचमी महाभिषेक प्रातः 7, कवि सम्मेलन सांय 7 संयोजक संस्कार भारती व निर्देशक आशु, कवि अनिल बौहरे, 30 जुलाई को सांय 7 बजे नृत्य प्रतियोगिता संयोजक डा० नीरज वार्ष्णेय, 31 जुलाई सांय 7 बजे धर्म सम्मेलन संयोजक ब्रहमा कुमारी भावना बहिन, 1 अगस्त सांय 7 बजे श्री खाटू श्याम संध्या संयोजक श्याम दहलवी, 2 अगस्त रात्रि 8 बजे रसिया दंगल संयोजक मनोज विजेन्द्र शर्मा संचालक डौली पहलवान, 3 अगस्त सांय 7 बजे भन्डारा वितरण एवं समापन समारोह। कार्यकमो मे बाहरी कलाकारो के अलावा स्थानीय प्रतिभाओं की भागीदारी सुनिश्चित की गई है। मेलें के कार्यकमो मे स्थानीय राजनेताओ के अलावा उत्तर प्रदेश शासन के मन्त्रियो को भी आमन्त्रित किया गया है। मेला व्यवस्था में सभी संयोजको के साथ मन्दिर सेवायत प्रमोद चतुर्वेदी ( पोई गुरु) एवं हेमन्त राहुल चतुर्वेदी, लाफ्टर शो के सयोजक विकास भारद्वाज, राम दरबार प्रबन्धक दीपक बूटिया, बाँकेविहारी अपना वाले, पूर्व सभासद अशोक शर्मा, अनिल कश्यप, राम गुप्ता प्रेस वाले, अशोक गुड वाले, मुकेश गुप्ता जेवरी वाले धीरज वाष्र्णेय एडवोकेट, कैलाशचन्द एडवोकेट, आशू, ऑधीवाल, सोनू पेण्ट वाले. कुनाल बाष्र्णेय गुड वाले, शम्भूनाथ पुरोहित, धन्नू अग्रवाल, मुकेश चन्द शर्मा टाइपिस्ट (ताऊ), गोपाल शर्मा एवं रेवती मइया मेला समिति के सभी सदस्य लगे हुए है । प्रेस वार्ता मे प्रमुख समाजसेवी डा० विकास शर्मा (फोकस अल्ट्रा साउण्ड) ने शहर की समस्त धर्मप्रेमी जनता से अनुरोध किया है कि श्री रेवती मइया मेला महोत्सव मे भारी संख्या में पहुँचकर कार्यकम मे प्रतिभाग एवं दर्शन करें। पूर्व अध्यक्ष अतुल आँधीवाल एड.  ने बताया कि महोत्सव में आने वाले किसी भी दुकानदार से कोई भी किसी भी प्रकार का चार्ज नही है सभी दुकानदार अपनी दुकान निशुल्क रूप से लगायें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts

You cannot copy content of this page