हाथरस 11 जुलाई | कोतवाली हसायन क्षेत्र के गांव धुबई निवासी फतेह मोहम्मद बरवाना गांव में एक शोक सभा में शामिल होने गए थे। शोक कार्यक्रम में सम्मिलित होने के बाद वह मस्जिद के पास आराम करने के लिए लेट गए। इसी दौरान वहां घूम रहे एक आवारा कुत्ते ने अचानक उन पर हमला कर दिया। कुत्ते ने सोते हुए फतेह मोहम्मद के सिर में काट लिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। कुत्ते के नुकीले दांतों से उनके सिर में गहरे घाव हो गए। मौके पर मौजूद लोगों ने उन्हें संभाला और परिजनों की मदद से जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका उपचार किया गया। डॉक्टरों के अनुसार, फतेह मोहम्मद की हालत अब स्थिर है, लेकिन सिर में गहरे घाव होने के चलते इन्हें निगरानी में रखा गया है। घटना के बाद स्थानीय लोगों में आवारा कुत्तों को लेकर दहशत का माहौल है। ग्रामीणों ने प्रशासन से आवारा कुत्तों पर नियंत्रण के लिए कार्रवाई की मांग की है।