Hamara Hathras

Latest News

हाथरस 11 जुलाई | लक्ष्मीपति सेक्सरिया द्वारा कैमर स्थित अपना घर आश्रम में मासिक स्वास्थ्य परीक्षण व दवाई वितरण के अंतर्गत विगत 9 जुलाई को एक कैंप आयोजित किया गया | सुबह 9 से दोपहर 12 बजे तक 15 नए मरीजों तथा तकरीबन 30 पुराने मरीजों का परीक्षण किया गया और उन्हें आवश्यकता अनुसार दवाई उपलब्ध कराई गई | अपना घर के कमजोर प्रभुओं को ताकत की दवाई बांटी गई | सभी दवाइयां डॉ.  सेक्सरिया द्वारा संचालित ठाकुर लक्ष्मी नारायण जी महाराज चिकित्सालय द्वारा निशुल्क उपलब्ध कराई गई | डॉ सेक्सरिया नियमित रूप से रोजाना शाम 4:30 बजे से शाम 7 बजे तक नयागंज सूपान गली नयागंज स्थित क्लीनिक में विभिन्न असाध्य रोगों के मरीजों को निशुल्क सेवाएं देते हैं |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts

You cannot copy content of this page