हाथरस 11 जुलाई । मां शारदे मेरा वेलफेयर ट्रस्ट द्वारा संचालित मां शारदे मीरा म्यूजिकल ग्रुप में गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर एक भावपूर्ण गुरु पूजन समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में संस्थान के संगीत आचार्य श्री दिनेश कुमार कुशवाहा जी का संस्थान में अध्ययनरत विद्यार्थियों द्वारा ससम्मान पूजन व वंदना की गई। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने अपने गुरु के प्रति श्रद्धा और कृतज्ञता व्यक्त करते हुए गुरु-वंदना गीत और भावपूर्ण प्रस्तुतियाँ दीं, जिससे वातावरण संगीतमय और भावविभोर हो गया।
गुरु पूजन के दौरान संस्थान की अध्यक्ष ललिता उपाध्याय, संस्थान प्रबंधक तनीषा जैन, अनिल चौधरी, मोंटू वर्मा, सहित संगीत प्रशिक्षु तेजस कौशिक, प्रियांश वर्मा, एकांश शर्मा, अमृति कुलश्रेष्ठ, नव्या गुप्ता, स्वास्तिक चौधरी, गोविंद शर्मा, तपस्वी शर्मा, दृश्य गोयल, अनुष्का वार्ष्णेय, प्रत्यूष वार्ष्णेय, हार्दिक शर्मा आदि मौजूद रहे। संस्थान के प्रशिक्षुओं ने गुरु के मार्गदर्शन में संगीत साधना को एक नई दिशा मिलने की बात कही और भविष्य में भारतीय शास्त्रीय संगीत के प्रचार-प्रसार में योगदान देने का संकल्प लिया। कार्यक्रम का उद्देश्य गुरु-शिष्य परंपरा को जीवंत बनाए रखना और विद्यार्थियों में संस्कार, समर्पण एवं साधना के भाव को जागृत करना था।