हाथरस 11 जुलाई । जनपद में संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान की प्रगति की अन्तर्विभागीय समीक्षा बैठक आज प्रभारी मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में यूनिसेफ, स्वास्थ्य, कृषि, पशुपालन एवं अन्य संबद्ध विभागों के अधिकारियों ने भाग लिया। बैठक में डीएमसी यूनिसेफ द्वारा बताया गया कि यूनिसेफ की टीम ने जिले के विभिन्न ब्लॉकों में मॉनिटरिंग की। इसके अंतर्गत सिकंद्राराऊ ब्लॉक के ग्राम अर्नॉट, मुरसान ब्लॉक के ग्राम ताजपुर, सादाबाद नगर के चावड़ मोहल्ला एवं हसायन ब्लॉक के ग्राम बनवारीपुर में निरीक्षण किया गया।
मॉनिटरिंग से प्राप्त प्रमुख निष्कर्ष:
-
ग्राम अर्नॉट (सिकंद्राराऊ): नालियों की सफाई 100% पाई गई, लेकिन झाड़ियों की कटाई में कमी देखी गई। कृषि विभाग द्वारा चूहा-छछूंदर से संबंधित जागरूकता बैठकें पूर्ण की गईं।
-
ग्राम ताजपुर (मुरसान): नालियों की सफाई शत-प्रतिशत पाई गई, झाड़ियों की कटाई आंशिक रही। पशुपालन विभाग का कार्य मात्र 33% पूर्ण पाया गया।
-
चावड़ मोहल्ला (सादाबाद): नालियों की सफाई संतोषजनक रही, परंतु फॉगिंग व एंटी-लार्वा छिड़काव अपेक्षित स्तर तक नहीं हुआ।
-
ग्राम बनवारीपुर (हसायन): सभी विभागों का कार्य 100% पूर्ण पाया गया, विशेषकर कृषि विभाग ने समयबद्ध बैठकों का आयोजन किया।
प्रभारी सीडीओ के निर्देश:
बैठक के अंत में प्रभारी मुख्य विकास अधिकारी ने सभी विभागों को माइक्रोप्लान के अनुसार कार्य समय से पूर्ण करने के निर्देश दिए। विशेष रूप से:
-
जिला पंचायत विभाग को एडीओ पंचायत के माध्यम से प्रतिदिन संपर्क स्थापित कर नालियों की सफाई, झाड़ियों की कटाई एवं एंटी-लार्वा छिड़काव की सतत निगरानी करने के निर्देश।
-
आशा एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को दस्तक अभियान के दौरान संयुक्त भ्रमण कर जन समुदाय को संचारी रोगों व मच्छर जनित बीमारियों के प्रति जागरूकता बढ़ाने हेतु निर्देशित किया गया।
प्रभारी सीडीओ ने कहा कि अभियान का उद्देश्य केवल कार्य पूरा करना नहीं, बल्कि जनजागरूकता के माध्यम से बीमारियों की रोकथाम सुनिश्चित करना है।
हाथरस प्रशासन द्वारा संचारी रोगों के प्रभावी नियंत्रण हेतु समन्वित प्रयास किए जा रहे हैं, जिससे जनसामान्य को सुरक्षित, स्वच्छ एवं स्वस्थ वातावरण प्रदान किया जा सके।