सादाबाद 11 जुलाई । थाना सादाबाद क्षेत्र में पुलिस की तत्परता और त्वरित कार्रवाई के चलते एक लापता तीन वर्षीय बालक को मात्र दो घंटे के भीतर खोजकर सकुशल उसके परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया। परिजनों ने हाथरस पुलिस के प्रति आभार व्यक्त करते हुए उनके कार्य की सराहना की।
मामला उस समय सामने आया जब दिनांक 11 जुलाई 2025 को एक महिला ने थाना सादाबाद पहुंचकर सूचना दी कि उसका 3 वर्षीय बेटा खेलते-खेलते अचानक घर से बाहर निकल गया और काफी खोजबीन के बाद भी नहीं मिल रहा है। सूचना पर पुलिस अधीक्षक हाथरस श्री चिरंजीव नाथ सिन्हा ने तत्परता दिखाते हुए थानाध्यक्ष सादाबाद को निर्देशित किया कि बच्चे को शीघ्रता से तलाश कर परिजनों को सौंपा जाए। पुलिस टीमों ने कार्रवाई करते हुए बच्चे की तलाश के लिए टीमें गठित कीं और उसका फोटो लेकर स्थानीय बाजारों, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन और मोहल्लों में जाकर लोगों से पूछताछ शुरू की। क्षेत्राधिकारी सादाबाद के पर्यवेक्षण में चलाए गए इस अभियान में अथक प्रयासों के फलस्वरूप मात्र दो घंटे के भीतर बच्चे को सकुशल बरामद कर लिया गया। बच्चे के मिलने के उपरांत उसे सुरक्षित उसके परिजनों को सौंप दिया गया। बच्चे को देखकर भावुक हुए परिजनों ने राहत की सांस ली और हाथरस पुलिस का आभार जताते हुए कहा कि “यदि पुलिस समय पर मदद न करती तो हमारा बच्चा मिल पाना मुश्किल था। हम हाथरस पुलिस के इस सराहनीय कार्य के लिए दिल से धन्यवाद देते हैं।” यह त्वरित कार्रवाई पुलिस की जनसेवा, सतर्कता और संवेदनशीलता का उदाहरण प्रस्तुत करती है।