हाथरस 11 जुलाई । पुलिस अधीक्षक चिरंजीव नाथ सिन्हा ने आज प्रातः रिजर्व पुलिस लाइन, हाथरस में शुक्रवार परेड का निरीक्षण किया। इस अवसर पर उन्होंने परेड की सलामी ली और टर्नआउट की बारीकी से जांच करते हुए पुलिसकर्मियों को अनुशासन, फिटनेस और जनसेवा के प्रति समर्पण की भावना से कार्य करने के लिए प्रेरित किया।
परेड के दौरान पुलिस अधीक्षक ने पुलिसकर्मियों को दौड़ कराई तथा टोलीवार ड्रिल के माध्यम से अनुशासन और एकरूपता की भावना को और सुदृढ़ किया। उन्होंने पुलिसकर्मियों की वर्दी की स्वच्छता का विशेष रूप से निरीक्षण करते हुए साफ-सुथरी वर्दी धारण करने के निर्देश दिए। निरीक्षण उपरांत उन्होंने रिक्रूट आरक्षियों और महिला आरक्षियों से संवाद किया। इस दौरान उन्होंने प्रशिक्षण की उपयोगिता, पुलिस बल में अनुशासन की अहमियत, कर्तव्यों की गंभीरता और जनसेवा की भावना पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने कहा, “प्रशिक्षण केवल शारीरिक दक्षता का अभ्यास नहीं, बल्कि मानसिक दृढ़ता, नैतिक मूल्यों और जनता के प्रति सेवा भाव के निर्माण की प्रक्रिया है।” पुलिस अधीक्षक ने यह भी कहा कि एक अनुशासित और संवेदनशील पुलिस बल ही समाज में कानून-व्यवस्था की स्थापना और जनविश्वास की नींव मजबूत कर सकता है। इस दौरान परेड में लगे ड्रोन कैमरे की कार्यप्रणाली का भी निरीक्षण किया गया और संबंधित कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक ने बैरक, मेस, कैंटीन और नवनिर्मित पुलिस बैरक का भी जायजा लिया। उन्होंने मेस मैनेजर से रिक्रूट आरक्षियों को दी जा रही डाइट की गुणवत्ता की जानकारी ली और सभी आवश्यक मूलभूत सुविधाएं सुनिश्चित करने हेतु अधिकारियों को निर्देश दिए। निरीक्षण कार्यक्रम के दौरान क्षेत्राधिकारी कार्यालय राम प्रवेश राय, क्षेत्राधिकारी नगर योगेन्द्र कृष्ण नारायण, प्रतिसार निरीक्षक राजकुमार सिंह सहित अन्य अधिकारीगण, कर्मचारीगण और रिक्रूट आरक्षी उपस्थित रहे।