सिकंदराराऊ 03 जुलाई । कस्बे में अवैध रूप से की जा रही मीट की बिक्री पर लगाम लगाने के लिए गुरुवार सुबह पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की। मुखबिर की सूचना पर नौरंगाबाद पश्चिमी में दबिश देकर पुलिस ने अवैध कटान कर रहे तीन आरोपियों को दो जिंदा भैंसों और पशु काटने के उपकरणों सहित गिरफ्तार किया, जबकि आधा दर्जन से अधिक आरोपी मौके से फरार हो गए।
प्रभारी निरीक्षक विजय कुमार सिंह अपने पुलिस दल के साथ तड़के करीब 4:30 बजे गश्त पर थे, तभी उन्हें सूचना मिली कि नौरंगाबाद पश्चिमी निवासी नाजिम के मकान में अवैध रूप से पशुओं का कटान किया जा रहा है। तत्काल कार्रवाई करते हुए पुलिस ने नाजिम पुत्र रहीसुद्दीन, कासिम पुत्र हासिम, और कदीर पुत्र खचेर पहलवान को मौके से गिरफ्तार कर लिया।
मौके से फरार हुए आरोपी:
-
इरशाद पुत्र रहीसुद्दीन
-
कल्लू पहलवान पुत्र अब्दुल अज़ीज
-
इमरान पुत्र मुकीम
-
गुड्डू पुत्र अजीज
-
आसिफ उर्फ भुल्लन पुत्र लाल खां — सभी निवासी नौरंगाबाद पश्चिमी
-
सलील पुत्र सलीम — निवासी चूड़ी मार्केट, कटरा
पुलिस ने इन फरार आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
बरामदगी में शामिल:
-
2 जिंदा भैंसें
-
2 चाकू, 5 सूजा, 3 कुल्हाड़ी, 3 छुरा
-
2 रस्सी के टुकड़े
गिरफ्तार आरोपियों को पुलिस ने न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।
बिना लाइसेंस के चल रही मीट बिक्री पर लगातार मिल रही थी शिकायत
स्थानीय लोगों द्वारा कस्बे में लंबे समय से बिना लाइसेंस के अवैध मीट बिक्री की शिकायत की जा रही थी। बताया जा रहा है कि जीटी रोड सहित अन्य इलाकों में बेखौफ तरीके से मुर्गा मीट भी खुलेआम बेचा जा रहा है, जो कानूनन गलत है। क्षेत्रवासियों ने प्रशासन से मांग की है कि मुर्गा मीट विक्रेताओं पर भी कार्रवाई की जाए।