हाथरस 03 जुलाई । न्यायालय परिसर में पेशी के लिए आए एक व्यक्ति के साथ मारपीट और जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है। गाजियाबाद सैक्टर-1 वैशाली निवासी उपेंद्र कुमार सिंह पुत्र छोटे लाल कोर्ट में प्रोस्टेट पिटीशन दाखिल करने के लिए आए थे।
पीड़ित उपेंद्र का आरोप है कि कोर्ट परिसर में सिद्धार्थ नगर विष्णुपुरी निवासी राजेंद्र, सुमन देवी और सुदीपा ने एकराय होकर उनके साथ मारपीट की। इस दौरान उन्हें गाली-गलौज की गई और जान से मारने की धमकी भी दी गई। उपेन्द्र कुमार सिंह का कहना है कि आरोपी लोग उन्हें एक मुकदमे के फैसले को लेकर दबाव में लेने की कोशिश कर रहे हैं, ताकि वे अपनी याचिका या बयान में बदलाव करें। पीड़ित ने इस संबंध में कोतवाली में तहरीर दी, जिस पर पुलिस ने संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि घटनास्थल और गवाहों के आधार पर मामले की निष्पक्ष जांच की जाएगी और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।