हाथरस 03 जुलाई । हाथरस जंक्शन क्षेत्र में आज सुबह उस समय शोक की लहर दौड़ गई जब अचानक एक महिला की तबीयत बिगड़ने के बाद उसकी मौत हो गई। मृतका की पहचान 45 वर्षीय नीलम पत्नी मनोज निवासी हाथरस जंक्शन के रूप में हुई है।
परिवार के लोगों के अनुसार नीलम की तबीयत सुबह अचानक बिगड़ गई, जिससे घर में अफरा-तफरी मच गई। परिजन उन्हें तत्काल स्थानीय डॉक्टर के पास लेकर पहुंचे, जहां से प्राथमिक जांच के बाद डॉक्टर ने महिला की गंभीर हालत को देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया। सुबह करीब साढ़े छह बजे परिजन महिला को बेहोशी की हालत में जिला अस्पताल की इमरजेंसी लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने परीक्षण के बाद नीलम को मृत घोषित कर दिया। डॉक्टर की यह घोषणा सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया। गमगीन माहौल के बीच परिवार शव को लेकर घर लौट गया। फिलहाल मौत के कारणों का स्पष्ट पता नहीं चल पाया है। परिजन का कहना है कि नीलम को पूर्व में कोई गंभीर बीमारी नहीं थी।