हाथरस 03 जुलाई । कोतवाली सासनी क्षेत्र के गांव गारवगढ़ी निवासी नागेश शर्मा पुत्र बौबी बुधवार दोपहर करीब 12 बजे अपने भाई के साथ रुहेरी गांव पहुंचे थे, जहां पुरानी रंजिश को लेकर उन्हें जान से मारने की कोशिश की गई।
आरोप है कि रुहेरी निवासी तीन युवक और गारवगढ़ी का एक युवक पहले से ही घात लगाए बैठे थे। मौका मिलते ही आरोपियों ने दोनों भाइयों को घेर लिया और जान से मारने की नीयत से उन पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। गनीमत रही कि दोनों भाई गोली की चपेट में नहीं आए और बाल-बाल बच गए। गोली चलने की आवाज से मौके पर अफरा-तफरी मच गई और आरोपी वहां से फरार हो गए। घटना की सूचना मिलते ही सासनी पुलिस मौके पर पहुंच गई और घटनास्थल का निरीक्षण कर आसपास के लोगों से पूछताछ की।पुलिस के अनुसार पीड़ित पक्ष द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर जांच शुरू कर दी गई है। जल्द ही आरोपियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा। वहीं गांव में तनाव को देखते हुए पुलिस की निगरानी बढ़ा दी गई है।