हाथरस 22 मई । आज चामड़ गेट से भारत शौर्य यात्रा का सदर विधायक अंजुला सिंह माहौर के नेतृत्व में भव्य शुभारंभ हुआ। इस ऐतिहासिक यात्रा का उद्देश्य देशभक्ति, सांस्कृतिक चेतना और सामाजिक जागरूकता को जन-जन तक पहुंचाना रहा। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में हाथरस सांसद अनूप प्रधान, भाजपा जिलाध्यक्ष शरद महेश्वरी, ब्लॉक प्रमुख रामेश्वर उपाध्याय तथा पूर्व जिलाध्यक्ष गौरव आर्य की उपस्थिति रही। यात्रा संयोजक भीकम सिंह चौहान ने सभी आगंतुकों और प्रतिभागियों का सादर आभार व्यक्त करते हुए कहा कि “यह यात्रा राष्ट्र की गौरवशाली विरासत और युवा ऊर्जा को एक मंच पर लाने का प्रयास है, जिसे हम जनसहभागिता से सफल बनाएंगे।”
इस दौरान महेंद्र सिंह आचार्य, नगर अध्यक्ष मूलचंद वार्ष्णेय, स्मृति पाठक, प्रदीप शर्मा, योगेश सेंगर, प्रमोद मानवत, संजय सक्सेना, मोहन पंडित, कृष्ण मुरारी वार्ष्णेय, डॉली माहौर, कृष्ण पहलवान, रजत चौधरी, गौरव गगचोली, नीरेश सिंह, राजेश सिंह गुड्डू, वासुदेव माहौर, नरेश ठाकुर, भोला चौधरी, डॉ. राजकुमार गुप्ता, संजीव अग्रवाल, महेश वर्मा, अंकित गॉड, जोगिंदर सिंह (बाबा ट्रांसपोर्ट), पवन सिकरवार, गोपाल सिंह चौहान, हरीश सेंगर, रमेश राजपूत, दिनेश शर्मा, जितेंद्र प्रधान, विशाल गुप्ता, विष्णु बघेल, मुकेश कौशिक, शिव देव दीक्षित, विवेक रावत, मोहित उपाध्याय, अतुल चौधरी (सभासद), सुरेश चौधरी (सभासद), शुभम कुलश्रेष्ठ, दीपक माहौर, राकेश अनाड़ी, अमित भौतिक, दिनेश सिंह, रामहरी चाहार, मथुरा प्रसाद गौतम, प्रदीप सिंह, संत राज, सुनीता वर्मा, अरुण उपाध्याय, मनोज शर्मा, नानक चंद्र पचौरी, केदारनाथ ताऊजी, मनोज अग्रवाल (राय वालों), योगेंद्र गहलोत सहित अनेक सम्मानित नागरिकों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। यात्रा के शुभारंभ के साथ ही पूरे क्षेत्र में देशभक्ति और सामाजिक समरसता का संदेश गूंज उठा। यह आयोजन न केवल एक प्रेरणादायक पहल रहा, बल्कि हाथरस के जनमानस को जोड़ने का सशक्त प्रयास भी सिद्ध हुआ।