सादाबाद 17 अप्रैल । कोतवाली क्षेत्र के बिसावर कस्बे में सात वर्षीय बच्ची से दुष्कर्म मामले में आज विशेष न्यायाधीश (पॉक्सो एक्ट) चित्रा शर्मा की अदालत में पीड़िता की गवाही हुई। गवाही बंद कमरे में हुई।
मामला 16 मार्च का है, जब एक युवक ने बच्ची को बहला-फुसलाकर ले जाकर दुष्कर्म किया। पुलिस ने आरोपी अमन खान को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पीड़िता की गंभीर हालत के कारण उसे अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था। घटना के बाद क्षेत्र में तनाव की स्थिति बन गई थी। लोगों ने एक धार्मिक स्थल पर पथराव किया। पुलिस ने इस मामले को अलग-अलग समुदाय से जुड़े होने के कारण अति संवेदनशील माना। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मात्र 9 दिन में आरोपी के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की। आज की सुनवाई में बचाव पक्ष के चीफ डिफेंस काउंसिल ऋतुराज सिंह ने पीड़िता से जिरह की। अगली सुनवाई 19 अप्रैल को होगी, जिसमें शेष साक्ष्य पेश किए जाएंगे।