Hamara Hathras

Latest News

सादाबाद (सहपऊ) 17 अप्रैल | कोतवाली क्षेत्र के गांव नगला कली में बुधवार देर शाम को आयोजित कुश्ती दंगल देर रात तक चला । इस कुश्ती दंगल में 51000 रु की आ​​खिरी कुश्ती कारव निवासी पहलवान अंकित ने बिना लड़े ही जीत ली । जब आ​खिरी कुश्ती के इनाम की घोषणा की गई तो पूरे आयोजित दंगल में से केवल अंकित की कुश्ती लड़ने के लिए बाहर निकल कर आया । उसके विरूद्ध दिए समय तक कोई पहलवान लड़ने के लिए निकला तो रेफरियों ने उसे विजेता घो​षित कर दिया । आ​खिर कुश्ती से पहले वाली कुश्ती की शुरूआते युवा नेता साकेत चौधरी ने भोला पहलवान कुमरपुर एवं पवन पहलवान किरारई के मघ्य हाथ मिलवा कर कराई । इस कुश्ती में भोला पहलवान ने पवन पहलवान को चित कर कुश्ती का यह मुकाबला जीत लिया । कुश्ती दंगल में आए गणमान्य लोगों का कुश्ती आयोजकों ने साफा आदि बांध कर स्वागत किया । कुश्ती दंगल का संचालन पिंकू गौतम एवं रामेश्वर उस्ताज ने किया । इस दौरान प्रवीन दरोगा , प्रमोद , रवी , चन्द्रवीर, जीतू , दीपक , शीलेन्द्र फौजी, ​शिव कुमार , अशोक , लखमा, ​विजय कुमार , छाेटू , पंकज , लाखा, एवं सोनवीर मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts

You cannot copy content of this page