Hamara Hathras

Latest News

हाथरस 02 अप्रैल । जाटव एकता समिति की एक अति आवश्यक बैठक आयोजित की गई, जिसमें इस वर्ष डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती पर निकलने वाली शोभायात्रा के अध्यक्ष की घोषणा की गई। समिति के संस्थापकों की पांच सदस्यीय संस्तुति के आधार पर निर्णय लिया गया कि इस वर्ष भीम आर्मी के जिलाध्यक्ष नेत्रपाल सिंह को शोभायात्रा का अध्यक्ष नियुक्त किया जाएगा। समिति के अध्यक्ष मूलचंद नाम ने नेत्रपाल सिंह को मनोनयन पत्र सौंपते हुए निर्देशित किया कि संविधान निर्माता की शोभायात्रा को शांतिपूर्वक एवं गरिमामयी ढंग से निकाला जाए।

शोभायात्रा के लिए महत्वपूर्ण निर्देश

जाटव एकता समिति ने शोभायात्रा के आयोजन को लेकर कुछ महत्वपूर्ण नियम तय किए :

  • समाज एवं धर्म विरोधी झांकियों का प्रदर्शन नहीं होगा।
  • राजनीतिक प्रचार से परहेज किया जाएगा।
  • डीजे साउंड पर पूर्णतः प्रतिबंध रहेगा।
  • नीले-पीले अन्य रंगों की कपड़ा फाड़ व्यवस्था व नग्न प्रदर्शन वर्जित होगा।
  • मुख्य अतिथि और उद्घाटनकर्ता का चयन समिति की सहमति से ही होगा।
  • किसी भी व्यक्ति से जबरन चंदा वसूली नहीं की जाएगी।
  • शोभायात्रा के दौरान पुलिसकर्मियों एवं प्रशासन का पूरा सहयोग किया जाएगा।

यदि इन नियमों का उल्लंघन होता है और अव्यवस्था पैदा होती है, तो शोभायात्रा अध्यक्ष और उनकी टीम पूर्ण रूप से जिम्मेदार होगी। गंभीर परिस्थितियों में समिति मनोनयन को रद्द कर सकती है और प्रशासन से स्थिति अनुसार निर्णय लेने का अनुरोध कर सकती है।

14 अप्रैल को निकलेगी प्रभात फेरी

समिति ने यह भी घोषणा की कि 14 अप्रैल को डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती के अवसर पर यथास्थान से प्रभात फेरी निकाली जाएगी।

बैठक में शामिल प्रमुख सदस्य

इस अवसर पर अगमप्रिय सत्संगी, अशोक कुमार, ललित कुमार, केदारनाथ, प्रवीण कुमार, डॉ. कृष्ण प्रताप सिंह, आकाश सिंह, रामजीलाल, तिलक सिंह, सुषमा सिंह, कमल सिंह, सतीश चंद्र, अमर सिंह कर्दम, रामवीर सिंह, शंकर लाल छौंकर, पवन राज, कैलाश चंद्र पिपल, मुकेश अंबेडकर आदि सदस्य उपस्थित रहे।

1 Comment

  • Hamarahathras News
    Excellent 👌

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts

You cannot copy content of this page