सिकंदराराऊ (हसायन) 30 मार्च । स्थानीय कस्बा के मोहल्ला दखल की रहने वाले मैंडू वाले बौहरे की सोलह वर्षीय बालिका लघु नातिन ने हिन्दुस्तान ओल्पियाड प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर अपनी कामयाबी का परचम लहराया है।हिन्दुस्तान ओल्पियाड प्रतियोगिता में कामयाबी का परचम फहराए जाने के बाद जब हिन्दुस्तान की ओर से बालिका को अलीगढ में सम्मानित करने के लिए फोन आया।तो बालिका प्रसन्नता से चहक उठी।कस्बा के मोहल्ला दखल के गली बौहरान में रहने वाले मैंडू वाले बौहरे के नाम से नगर क्षेत्र में प्रख्यात बौहरे उमाशंकर बौहरीलाल फ्रूटस कमीशन एजेंसी के संस्थापक बौहरे उमाशंकर भारद्वाज के ज्येष्ठ पुत्र मुकुल भारद्वाज की लघु पुत्री यानि लघु नातिन सिकन्द्राराऊ के अमोल चन्द्र पब्लिक स्कूल की ओर से हिन्दुस्तान समाचार पत्र की प्रमुख ओल्पियांड प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया।हिन्दुस्तान ओल्पियांड प्रतियोगिता में अमोलचन्द्र पब्लिक स्कूल की ओर से प्रतिभाग कर प्रतियोगिता में उत्कृष प्रतिभा का प्रदर्शन कर कामयाबी का परचम लहराया।राधिका भारद्वाज को अलीगढ में हिन्दुस्तान समाचार पत्र की ओर से आयोजित कार्यक्रम पुलिस अधीक्षक अलीगढ सहित अन्य अतिथियो के द्वारा प्रशस्ति पत्र मेंडल देकर सम्मानित किया।राधिका ने हिन्दुस्तान की ओर मिले प्रशस्ति पत्र मेंडल को प्राप्त करने के बाद कहा कि हिन्दुस्तान समाचार पत्र के द्वारा आयोजित हिन्दुस्तान ओल्पियांड प्रतियोगिता से सभी प्रतिभागियो को पुरस्कार मिलने या न मिलने के बजाए समाज देश में आयोजित होने वाली प्रतियोगिता से कुछ नया कर गुजरने के लिए सीखने को मिलता है।हिन्दुस्तान ओल्पियांड की ओर से मिले पुरस्कार के दौरान बालिका राधिका भारद्वाज ने बताया कि वह प्रतियोगिता में प्रतिभाग करते रहने के अलावा देश सेवा समाज सेवा के लिए सिविल सर्वेसेज की तैयारी करने के तैयारी में जुटी है।वह किसी न किसी दिन एक दिन देश सेवा के साथ समाज की सेवा के लिए सर्वोच्च शाखा के लिए तैयारी करने में जुटेगी ।