सिकंदराराऊ (हसायन) 03 फरवरी । कस्बा के मोहल्ला अहीरान के निकट ईदगाह स्थल वाले मार्ग पर एक दर्दनाक हादसे में एक चौदह वर्षीय किशोर की मौत हो गई। कस्बा के मोहल्ला में हुई इस घटना से हडकंप मच गया। कस्बा के मोहल्ला अहीरान निवासी सत्यपाल सिंह कस्बा के मोहल्ला नई बस्ती प्राचीन वनखंडेश्वर महादेव मंदिर बगीची के निकट रहते है।सत्यपाल सिंह का चौदह वर्षीय पुत्र मोहित रविवार को अपने सगे बडे भाई के साथ टैक्टर पर कार्य करने के लिए चला गया था।ईदगाह स्थल वाले मार्ग पर मोहित टैक्टर से उतरकर टैक्टर के पीछे खडा होकर जमीन पर किसी वस्तु को उठाकर उतार रहा था।टैक्टर पर कार्य किए जाने के दौरान टैक्टर पर लगा हुआ तेज साउंड सिस्टम के कारण मोहित के बडे भाई के द्वारा मोहित को कई बार टैक्टर के पीछे से हट जाने के लिए आवाज दी। टैक्टर पर स्थापित साउंड सिस्टम पर संचालित हो रहे तेज आवाज के संगीत गाने के दौरान मोहित ने अपने बडे भाई की आवाज को सुन नही पाया। इसी दौरान बडे भाई के द्वारा दी गई आवाज के आधार पर बडे भाई ने समझा कि मोहित टैक्टर के पीछे से हट गया। इसी दौरान मोहित के बडे भाई ने टैक्टर को पीछे की तरफ संचालित करते हुए बैक करने का प्रयास किया।तभी टैक्टर की टक्कर लग जाने से मोहित बुरी तरह से घायल हो गया।घटना की जानकारी परिजनो को मिलते ही परिजन व बडे भाई ने घायल मोहित को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के लिए लेकर गए, जहां पर तैनात कार्यरत चिकित्सको के द्वारा मोहित की गंभीरावस्था को देखते ही मोहित को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय के लिए रैफर कर दिया।घायल मोहित को समस रहते उपचार नही मिल पाने के कारण मोहित ने घायलावस्था में रक्त श्राव होने के चलते दम तोड दिया।घायल मोहित के परिजन जब मोहित को लेकर जिला चिकित्सालय के पहुंचे तो जिला चिकित्सालय में तैनात चिकित्सको ने मोहित को मृत घोषित कर दिया।चौदह वर्षीय मोहित की मृत्यु हो जाने की खबर मिलते ही परिजनो में शोक की लहर दौड गई।मोहित का शव घर पर पहुंचते ही करूण क्रंदन कर परिजन विलाप करने लगे। मृतक मोहित का परिजनो के द्वारा अंतिम संस्कार कर दिया गया।