हाथरस 28 जनवरी । जिले में काफी संख्या में अवैध रूप से निजी अस्पतालों का संचालन हो रहा है, जिनको लेकर स्वास्थ्य विभाग द्वारा भी कार्रवाई की जा रही है। कोतवाली हाथरस गेट क्षेत्र के बाईपास रोड इगलास चौराहा के निकट अवैध रूप से अलीगढ़ अस्पताल के नाम से संचालन हो रहा था। यहां पर डिप्टी सीएमओ डॉ. एमआई आलम के नेतृत्व में टीम ने छापेमारी की। जिसमें टीम ने देखा कि अलीगढ़ हॉस्पिटल के नाम से चल रहे, इस अस्पताल केंद्र में न तो कोई प्रशिक्षित डॉक्टर था और न ही योग्य मेडिकल स्टाफ। जांच में यह बात भी सामने आई कि मकान में चल रहे इस अवैध अस्पताल में ऑपरेशन थिएटर और लैब की सुविधाएं थी, जहां झोलाछाप मरीजों का इलाज करने के साथ-साथ विभिन्न जांचें और प्रसव भी करवा रहा था।
छापेमारी के वक्त टीम को एक गर्भवती महिला भी अस्पताल में भर्ती मिली। जिसे तत्काल जिला महिला अस्पताल भेजा गया। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने जब अस्पताल का रजिस्ट्रेशन मांगा, तो मौके पर मौजूद कर्मचारी कोई दस्तावेज नहीं दिखा सके। जिस पर अस्पताल को बंद कराकर संचालक को नोटिस दिया गया है। नोटिस का जबाव न देने पर विभागीय कार्रवाई की बात कही जा रही है।