सादाबाद 27 जनवरी । जिलाधिकारी श्री राहुल पांडेय के निर्देशन एवं जिला प्रोबेशन अधिकारी सीमा मौर्या के नेतृत्व में विकासखंड सादाबाद में ब्लॉक बाल कल्याण एवं संरक्षण समिति, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, बाल विवाह ब्लॉक टास्क फोर्स की बैठक एवं स्वावलम्बन कैम्प (महिला एवं बाल सभा) क्षमता संवर्द्धन, प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन खण्ड विकास अधिकारी सुरेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुई, जिसमें उनके द्वारा महिला कल्याण विभाग द्वारा चलाई जा रही है मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना, स्पॉन्सरशिप योजना, कन्या सुमंगला योजना एवं बाल संरक्षण आदि योजनाओं को बाल हित में बहुत ही उपयोगी बताया साथ ही बच्चों से संबंधित समस्त विभागों से अपील की कि बाल हित के लिए सभी आपस में समन्वय स्थापित कर योजनाओं का लाभ ग्राम स्तर तक पहुंचाने के लिए हर संभव प्रयास करें तथा लड़का लड़की में कोई भेदभाव ना समझे उनको संस्कारबान बनाएं और उच्च शिक्षा दिलाएं जाने के साथ बाल संरक्षण के बारे में जानकारी प्रदान की गई।
महिला कल्याण विभाग के जिला बाल संरक्षण इकाई से संरक्षण अधिकारी विमल कुमार शर्मा ने उपस्थित आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों , आशाओं, को मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना सामान्य, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, एक युद्ध नशे के विरुद्ध, बालश्रम, स्पॉन्सरशिप एवं फोस्टर केयर योजना, बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम 2006, निराश्रित महिला पेंशन, चाइल्ड हेल्प लाइन नं0 (1098) के साथ दत्तक ग्रहण योजना के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि निसंतान दंपत्ति यदि बच्चा गोद लेना चाहते हैं तो वह विभाग की कारा वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन कर बच्चे लेने की कानूनी प्रक्रिया पूर्ण करें तब बच्चा गोद ले अन्य किसी माध्यम या दलाल से बच्चा ना लें यदि गैर कानूनी तरीके से बच्चा गोद लेते हैं तो संबंधित माता-पिता एवं बच्चों देने और लेने वाले के विरुद्ध कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी ।
वन स्टॉप सेंटर की प्रबंधक मनीषा भारद्वाज वन स्टाप सेंटर की कार्यप्रणाली एवं वहां प्राप्त होने वाली सेवाओं कानूनी सहायता, अस्थाई आश्रय, मनोसामाजिक परामर्श, चिकित्सीय सहायता एवं पुलिस सहायता के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई इसके साथ पोक्सो अधिनियम 2012, रानी लक्ष्मीबाई महिला एवं बाल सम्मान कोष, कन्या सुमंगला योजना, दहेज प्रतिषेध अधिनियम 1961, घरेलू हिंसा से महिलाओं का संरक्षण अधिनियम 2005, की जानकारी दी गई तथा सरकार द्वारा चलाये जा रहे निशुल्क हेल्पलाइन नम्बरों जैसे 181 (महिला हेल्पलाइन), 1090 (वूमेन पावर लाइन), 108 (एम्बुलेंस सेवा), 102 (स्वास्थय सेवा), 112 (पुलिस आपातकालीन सेवा), 1076 (मुख्यमंत्री हेल्पलाइन) इत्यादि नम्बरों के बारे में अवगत कराया गया।
यूनिसेफ से राकेश कुमार द्वारा स्वास्थ्य विभाग से संबंधित योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई। बैठक में सहायक विकास अधिकारी समाज कल्याण महावीर सिंह, प्रभारी बाल विकास परियोजना अधिकारी सोनू आर्य, सहायक विकास अधिकारी पंचायत राम किशन सिंह, स्वास्थ्य विभाग से डा० सुमित चौहान, सुपरवाइजर आईसीडीएस विमला देवी, बेसिक शिक्षा विभाग से राजेन्द्र कुमार, आउटरीच कार्यकर्ता बंटी, मोहित कुमार एवं विकासखंड की आंगनवाड़ी कार्यकर्ती, आशाऐ एवं समूह सखी उपस्थित रही।