सिकंदराराऊ (हसायन) 24 जनवरी । कोतवाली क्षेत्र के गांव पिछौंती में नौ दिन पहले सत्रह जनवरी की रात्रि दिन शुक्रवार को छह घरों में हुई चोरी की वारदात के बारे में घटना को अंजाम देने वाले शातिर चोर बदमाशों की कोई सुराग नही लगा पाई।कोतवाली क्षेत्र के नगला रति मार्ग स्थित ग्राम पंचायत पिछौंती में पिछले सप्ताह यानि नौ दिन पहले गत शुक्रवार की रात्रि को अज्ञात बदमाश किस्म के शातिर चोरों के द्वारा छह घरों के ताले काटकर तो किसी के घर की दीवार फांदकर अज्ञात चोर एक परिवार के सदस्यो को घर में बंधक बनाकर दूसरे कमरे से नकदी के अलावा चावल का पात्र डिब्बा चोरी कर ले गए थे।जबकि अन्य घरों में नीरज के घर से बदमाश ताला काटकर लाखों रूपए के सोने चांदी के आभूषण व कुछ नकदी चोरी कर ले गए थे।तुलाराम के परिजनों के इगलास में आयोजित शादी समारोह में चले जाने के दौरान चोरो के द्वारा यहां से भी लाखो रूपए के सोने चांदी के आभूषण व कुछ नकदी चोरी कर ले गए थे।श्यामबाबू के घर में होने वाली दुकान से अज्ञात चोर बीस हजा रूपए की नकदी के अलावा बीडी गुटखा माचिस तम्बाकू चोरी कर ले गए थे।श्यामबाबू के पडोसी के यहां से भी चोर भैस की बिक्री किए जाने के बाद घर में रखे पचास हजार रूपए की नकदी चोरी कर ले गए थे।घटना को नौ दिन व्यतीत होने के बाद भी पुलिस अभी तक चोरी की घटना में शामिल चोरों की तलाश करने में पूरी तरह से नाकामयाब दिखाई देते हुए अभी तक खाली हाथ होने पर असफल रही है।