सिकंदराराऊ (हसायन) 19 जनवरी । विकासखंड क्षेत्र की ग्राम पंचायत बनवारीपुर के माजरा गांव जगदेवपुर में ग्राम पंचायत के जनप्रतिनिधि ग्राम प्रधान व ग्राम पंचायत के अधिकारी सचिव की उदासीनता भरी कार्यप्रणाली व मनमानी को लेकर गांव जगदेवपुर में आज तक वर्षो पुरानी जलभराव व गंदगी की समस्या का कोई समाधान नही हों पा रहा है। ग्राम पंचायत बनवारीपुर के माजरा गांव जगदेवपुर के ग्रामीणों ने गांव में व्याप्त गंदगी जलभराव के कारण हो रही परेशानी को लेकर नाराजगी व्यक्त की।ग्रामीणों ने कहा कि गांव में गंदगी जलभराव होने के कारण वर्तमान शीतकालीन सर्दी के मौसम में मच्छरो के प्रकोप को सहन करने के लिए मजबूर हो रहे है। ग्रामीणों ने ग्राम पंचायत बनवारीपुर के जिम्ममेदार जनप्रतिनिधि व सचिव की उदासीनता व मनमानी के तहत कार्य नही कराए जाने व गांव के ग्रामीणों की समस्या का समाधान नही होने से ग्रामीण काफी परेशान हो चुके है।
ग्रामीणों ने कहा कि गांव जगदेवपुर के अंदर होकर एक रास्ता सलेमपुर सिकन्द्राराऊ् हाथरस मार्ग के लिए निकलता है। उक्त मार्ग पर काफी गंदगी जलभराव होने के कारण स्थानीय ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पडता है। ग्राम पंचायत बनवारीपुर के गांव जगदेवपुर के समाजसेवी वन्य पशु प्रेमी अमन सिंह के द्वारा कई बार संबधित अधिकारियो से शिकायतें भी की गई है। मगर उनके द्वारा की गई शिकायतों के बाद भी आज तक किसी भी सक्षम जिम्मेदार अधिकारियो व जनप्रतिनिधियों के द्वारा समस्या का समाधान कराए जाने के लिए आज तक कोई प्रयास नही किया गया है।ग्रामीणों ने वन्य पशु प्रेमी समाजसेवी अमन सिंह के नेतृत्व में ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन कर जिम्मेदारों के द्वारा की जा रही कार्य के प्रति उदासीनता मनमानी को लेकर विरोध कर प्रदर्शन किया है। प्रदर्शन करने वाले ग्रामीणों में अमन सिंह, निरोत्तम सिंह, रामबाबू सिंह, कुलदीप सिंह, दुष्यंत सिंह, विजय सिंह आदि ग्रामीण मौजूद रहे।