हाथरस 20 नवम्बर। माई भारत के तहत नेहरू युवा केन्द्र हाथरस युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के तत्वावधान में जिला युवा अधिकारी दिव्या शर्मा एवं कार्यक्रम सुपरवाइजर ऊषा सक्सेना केे नेतृत्व में ”एक पेड मॉ के नाम“ कार्यक्रम चलाया जा रहा है इस कार्यक्रम के तहत ग्राम नगला बिहारी विकास खण्ड सहपऊ में निबन्ध प्रतियोगिता का आयोजन नेहरू युवती मण्डल नगला बिहारी की अध्यक्षा एवं पंचायत सहायक प्रेमशंकर के नेतृत्व में कराया गया। कार्यक्रम में ग्राम प्रधान ओमवीर सिंह ने युवाओ को सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर ”एक पेड मॉ के नाम“ अभियान का शुभारम्भ किया। उन्होने सभी देशवासियों को हमारे देश को और बेहतर बनाने में योगदान देने का भी अनुरोध किया उन्होने कहा कि विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर मुझे ”एक पेड मॉ के नाम“ अभियान शुरू करने पर बहुत प्रसन्नता हो रही है मैं दुनिया भर के लोगों से यह आग्रह करता हॅू कि वे एक पेड जरूर लगायें। उन्होने युवाओं से कहा कि इस अभियान का मुख्य उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता फैलाना और लोगों को पेड लगाने के लिए प्रेरित करना है उन्होने कहा कि हम सभी अपनी माताओं के सम्मान में एक पेड लगायें यह कदम न केवल पर्यावरण संरक्षण में योगदान देगा बल्कि हमारे जीवन में माताओं की महत्ता को भी दर्शायेगा पेड लगाना विकास का प्रतीक है यह हमारी आने वाली पीढियों के लिए एक महत्वपूर्ण योगदान होगा। उन्होने कहा कि “एक पेड मां के नाम“ एक प्रयास है जो हमारी मातृभूमि और प्रकृति के प्रति हमारे सम्मान और समर्पण को दर्शाता है। इस अभियान का उद्देश्य मॉ के नाम पर एक पेड लगाना और एक स्थायी स्मृति बनाना है, जो न केवल पर्यावरण की रक्षा करेगा बल्कि एक हरे और अधिक समृद्ध भविष्य के निर्माण में भी योगदान देगा।
प्रेमशंकर पंचायत सहायक ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि प्रकृति और जीवन का गहरा सम्बन्ध है जीवन की हर एक शाखा हर एक पत्ते और फूल में हम प्रकृति की छाप को महसूस करते हैं पेड पौधे हमारे जीवन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा हैं ”एक पेड मॉ के नाम“ एक ऐसा विषय है जो हमें पेडों की महत्वता, उनके साथ हमारे संबंध और हमारी जिम्मेदारी के बारे में सोचने को मजबूर करता है। उन्होने युवाओं का प्रेरित करते हुए कहा कि ”एक पेड मॉ के नाम“ अभियान एक अनूठी पहल है जो पर्यावरण संरक्षण और माताओं को एक साथ जोडती है इस अभियान से न केवल प्रकृति का संरक्षण होगा बल्कि लोगों के मन में माताओं के प्रति आभार व्यक्त करने का नया तरीका भी मिलेगा अगर हर व्यक्ति इस अभियान का हिस्सा बनेगा तो यह हमारी धरती को हरा-भरा बनाने में महत्वपूर्ण योगदान होगा। निबन्ध प्रतियोगिता में 40 युवाओं ने प्रतिभाग किया जिसमें कु0 राधिका ने प्रथम, प्रतिज्ञा ने द्वितीय एवं शीतल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। सभी विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार एवं प्रमाण-पत्र प्रदान किये गये। कार्यक्रम में युवा मण्डल व युवती मण्डल के सदस्यों द्वारा गॉव में पौघारोपण भी किया गया। युवा व युवती मण्डल के सदस्यों का सहयोग सराहनीय रहा।