Hamara Hathras

Latest News

हाथरस 20 नवम्बर । जनपद में बढते हुए कोहरे के दृष्टिगत मौसम विज्ञान विभाग लखनऊ केंद्र के नवीन बुलेटिन एवं राहत आयुक्त कार्यालय से प्राप्त अलर्ट के अनुसार दिनांक 19 नवम्बर से 21 नवंबर के मध्य अन्य जनपदों के साथ-साथ जनपद हाथरस में भी देर रात्रि व सुबह के समय घना कोहरा छाने की सम्भावना है। कोहरा पड़ने से मानव-जनजीवन एवं पशुओं/कृषि क्षेत्रों पर कुछ दुष्प्रभाव पड़ने की सम्भावना हो सकती हैं। कोहरे से बचाव हेतु जिला आपदा प्रबन्धन की ओर से जारी कुछ सुझाव व टिप्स को अपना सकते है और दिये गये दूरभाष नं0 पर सम्पर्क भी कर सकते है।
कोहरे से होने वाले दुष्प्रभाव एवं सुझाव- कोहरे से ड्राइविंग करने में कठिनाई एवं सड़क यातायात में कठिनाइयॉ हो सकती है। इसके लिए तेज गति से गाड़ी न चलाएँ! वाहन चलाते समय लो बीम का ही इस्तेमाल करें। हाई बीम से वास्तव में देखना मुश्किल हो जाता है, अगर आपके पास फॉग लाइट है तो उसका इस्तेमाल अवश्य करें। वाहन चलाते समय या किसी परिवहन माध्यम से यात्रा करते समय सावधान रहे। जब तक आपातकालीन स्थिति न हो तब तक बाहर निकलने से बचे और चेहरे को ढक कर रखें। ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में कृषि कार्यों में उपयोग में आने वाली टैªक्टर ट्रालियों के पीछें रेडियम की पीली पटटी लगवाये, जिससे कि कोहरे के कारण होने वाली दुर्घटनाओं पर नियंत्रण किया जा सकें।
कोहरा हमारे स्वास्थ्य के लिए हानिकारक हो सकता है. इससे फेफड़ों में संक्रमण, खांसी, अस्थमा हो सकता है और आंखों में जलन हो सकती है। इस प्रकार के लक्षण होने पर उपचार हेतु नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र से सम्पर्क अवश्य करें।
कोहरे में कारण पशुओं में भी बीमारी पैदा होती है और दुधारु पशुओं में दूध देने की क्षमता में भी कमी आती है। इसलिए पशु-शालाओं को चारों तरफ से बन्द/कवर करके रखें, और पशुओं को गरम पानी एवं गुड आदि का सेवन अवश्य करायें। यदि कोहरे के कारण पशु बीमारहो भी जाता है तो नजदीकी पशुचिकित्साधिकारियों से सम्पर्क करें।
कोहरे सेे कृषि क्षेत्र को दुष्प्रभावित होने से बचाने के लिये ताजा पानी का प्रयोग करें, ताजा पानी के प्रयोग से फसलो में पाला होने से बचाया जा सकता है। अगर फसल किसी कारण खराब हो रही है तो कृषि अधिकारियों से मार्गदर्शन प्राप्त करने हेतु अवश्य मिलें। कोहरे के कारण यदि किसी भी प्रकार की कोई अप्रिय घटना घटित हो भी जाती है तो बचाव के सम्बन्ध में निम्न दूरभाष नं0 पर सम्पर्क करें- चिकित्सीय सुविधा हेतु दूरभाष नं0 05722-270860 पर सम्पर्क करें। फसल/कृषि क्षति हेतु अपर कृषि जिला अधिकारी दूरभाष नं0 8126556290 पर सम्पर्क करें। पशु चिकित्सीय सुविधा हेतु दूरभाष नं0 05722-226405पर सम्पर्क करें। मेडिकल इमरजेंसी के लिए 108 और फायर इमरजेंसी के लिए 101 और अन्य किसी भी प्रकार की सहायता के लिए 112 पर कॉल अवश्य करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts

You cannot copy content of this page