सिकंदराराऊ (हसायन) 12 नवम्बर । विकासखंड क्षेत्र के अलावा स्थानीय कस्बा में देव प्रबोधिनी एकादशी पर घर घर में भगवान श्री विष्णु के शयन स्थल से निंद्रा से जागने के उपलक्ष्य में पूजा अर्चना की गई।देव प्रबोधिनी एकादशी पर स्थानीय कस्बा के अलावा देहात क्षेत्र में शादी विवाह के मंगलमय कार्यक्रमो का दौर भी प्रारंभ होता हुआ दिखाई दिया।देव प्रबोधिनी एकादशी पर सनातन धर्म के हिन्दू अनुयाईयो के द्वारा भगवान श्री विष्णु महालक्ष्मी माता की विधि विधान के साथ पूजा अर्चना कर सिंघाडा पानी फल,गन्ना शकरकंद अर्पित कर प्रसाद वितरित किया।घर घर में शाम को बालिकाओ के द्वारा देव भगवान श्री विष्णु के जागने पर उत्साहित होकर घर घर में गेहरू खडिया से धरती जमीन पर विभिन्न प्रकार की रंगोली आकृति बनाकर शाम होते ही पूजा अर्चना कर उठो देव बैठों देव पाउंरिया चटकाओं देव कुंवारिन के तुम ब्याह कराओं ब्याहिन के तुम बच्चा देओं के स्वर से वातावरण गूंजयमान होने लगा। कस्बा व देहात क्षेत्र के कई घरों में तुलसी सालिग्रराम के विवाह की रस्म अदायगी गौधूलि बेला में शाम को करते हुए निभाई गई।देव प्रबोधिनी देवोत्थान एकादशी पर कस्बा व देहात क्षेत्र में अनसूझे विवाह कार्यक्रम आयोजित होने के दौरान कस्बा के वैवाहिक स्थल पर बारात शादी समारोह को लेकर सजाबट कर विवाह कार्यक्रम की तैयारी चल रही थी।देवोत्थान एकादशी पर शादी विवाह का आयोजन प्रारंभ होने के दौरान कई जगह पर सगाई गोद भराई,हल्दी मेंहदी के कार्यक्रम के दौरान मांगलिक गीतों की गूंज भी वातावरण में प्रारंभ होने के दौरान सुनाई दी।