सासनी 18 नवंबर | विद्यापीठ इंटर कॉलेज डॉक्टर राजीव कुमार अग्रवाल के निर्देशन में महेन्द्र प्रकाश सैनी ने नशा मुक्त भारत कार्यक्रम के अंतर्गत प्रार्थना सभा में नशा मुक्ति पर शपथ दिलाई कि मैं शपथ लेता हूं कि मैं अपने देश को नशा मुक्त बनाने के लिए भरसक प्रयास करूंगा।प्रधानाचार्य ने बताया कि नशा मुक्ति एक महत्वपूर्ण समस्या है जो समाज में अधिकतर व्यक्तियों को प्रभावित करती है। यह स्वास्थ्य, परिवार और आर्थिक स्थिति को खतरे में डाल सकती है नशा के सेवन से कई प्रकार की खतरनाक बीमारियां होती है जैसे मुंह का कैंसर, लीवर का खराब होना, फेफड़े का कैंसर, दिल का कैंसर…. इत्यादि नशा मुक्ति के लिए शिक्षा, जागरूकता, और सही दिशा-निर्देशन की आवश्यकता है। नशा मुक्ति पर छात्रों ने निबंध लिखे तथा नशा मुक्ति पर भाषण दिए।मानव श्रृंखला बनाकर छात्रों ने नशा मुक्ति पर उदघोष कराए गए जैसे ‘हर दिल की अब ये है चाहत नशा मुक्त हो मेरा भारत।ज्ञान हमें फैलाना है, नशे को मार भगाना है।जब जागेगी ये आत्मा, होगा तभी नशे का खात्मा।नशे को छोड़ो, रिश्ते जोड़ो।
नशा जो करता है इंसान …
चारों तरफ है हाहाकार …
ये जो बिगड़ी दिशा दशा है आज,नशे का सारा ये है काज।कहीं न नशेड़ी दिखने पाये, नशा न अब यहाँ टिकने पाये।हम सबका यही है सपना नशा मुक्त हो देश अपना।तंबाकू से नाता जो तोड़ो, स्वस्थ जीवन से नाता जोड़ो ।इस पर कक्षा 9 एक छात्रा पिता ने नशा छोड़ने की शपथ ली।इस अवसर पर संजय कुमार, राजीव कुमार, भारत सिंह, प्रियंका ,विनय कुमार, नीरज गुप्ता, अशोक कुमार, महेंद्र प्रकाश सैनी, मुकेश दिवाकर, हनी वशिष्ठ, सतीश कुमार,यश कुशवाहा, जितेंद्र कुशवाहा, तथा छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।














