
हाथरस 10 दिसंबर । कोतवाली हाथरस जंक्शन क्षेत्र के गांव बघराया में एक ट्रांसफार्मर से तेल चोरी का मामला सामने आया है। अवर अभियंता विद्युत विभाग कैलाश कुमार वर्मा ने थाने में तहरीर दी है, जिसमें अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ आरोप लगाया गया है। कैलाश कुमार वर्मा ने अपनी तहरीर में बताया कि छह दिसंबर की रात में किसी अज्ञात ने किसान राजवीर सिंह के निजी नलकूप पर लगे ट्रांसफार्मर से तेल को खुर्द बुर्द कर दिया और अंदर लगी फाइलों को चोरी कर निकाल कर ले गए। पुलिस ने शिकायत पर अभियोग पंजीकृत कर लिया है।















