Hamara Hathras

Latest News

सासनी 06 सितंबर । श्री 1008 पदमप्रभु दिगम्बर जैन मंदिर, सासनी में अनंत चतुर्दशी का पावन पर्व बड़े धूमधाम से मनाया गया जिसमें सामूहिक कलशाभिषेक होने के साथ साथ पिछले दस दिनों से चल रहे पर्युषण महापर्व उत्तम ब्रह्मचर्य धर्म की पूजा के साथ संपन्न हो गए। इसमें श्रावको ने त्याग संयम के हिसाब से उपवास, व्रत रखकर उत्तम ब्रह्मचर्य धारण किया। सभी इंद्र इंद्राणियों ने जैन धर्म के 12 वें तीर्थंकर श्री 1008 वासुपूज्य भगवान का निर्वाण लड्डू महोत्सव बड़े धूमधाम से मनाया गया। सुबह अभिषेक, शान्तिधारा, नित्य नियम पूजन, चैबीसो गणधर पूजा, सम्यक ज्ञान, सम्यक चारित्र, सम्यक दर्शन, उत्तम ब्रह्मचर्य पूजा सोलहाकारण पूजा, रत्नत्रय पूजा, दक्षलक्षण पूजा, वासू पूज्य भगवान की पूजा की गई। श्रावकों ने निर्वाण कांड बोलकर निर्वाण लड्डू चढाया। उसके बाद सायं काल में श्री जी का गाजे बाजे के साथ धूमधाम से कलशाभिषेल हुआ, उसके पश्चात अनंत चतुर्दशी की कथा सभी को सुनायी गई। यह जानकारी देते हुए जैन समाज के महामंत्री अंजय कुमार जैन ने बताया कि सोमवार को क्षमावाणी पर्व मनाया जाएगा जिसमें सभी से क्षमा याचना की जाएगी।

इस अवसर पर सासनी जैन समाज के महामंत्री अंजय जैन, राहुल जैन, शोभित जैन, अम्बुज जैन, अतुल जैन, विनोद जैन, विपुल लुहाड़िया, यश लुहाड़िया, अक्षत जैन, अंकुर जैन, अरिहंत जैन, वैभव जैन, विनय जैन, रजत जैन, ऋषभ जैन, मनोज जैन, तरुण जैन, वरुण जैन, विजयलक्ष्मी जैन, सुनीता जैन, कुसुम जैन, संजू जैन, कमल जैन, राजकुमारी जैन, तरुणा जैन, अंजू जैन, अनामिका जैन, वैशाली जैन, ममता जैन,बीनू जैन,पायल जैन, शिल्पी जैन, नेहा जैन, नीतू जैन, सरिता जैन, पलक जैन, सुरभि जैन, सान्या जैन एवं सकल जैन समाज उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts

You cannot copy content of this page