
हाथरस 26 जनवरी । श्यामकुंज स्थित एमएलडीवी पब्लिक इंटर कॉलेज एवं तरफरा रोड स्थित आरकेएसके इंटरनेशनल स्कूल में 77वाँ गणतंत्र दिवस समारोह बड़े धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर संस्था के संरक्षक राम गोपाल गुप्ता (दाल वाले), अध्यक्ष आरपी कौशिक, डायरेक्टर स्वतंत्र कुमार गुप्त, ई0 जगदीश चन्द गुप्ता, अशोक कुमार गुप्ता, पूर्व प्रधानाचार्या शैलकान्ता गुप्ता, प्रधानाचार्या पूनम वाष्र्णेय एवं ज्योति सिंह, प्रशासनिक प्रमुख हर्षित गुप्ता (एड0) ने संयुक्त रूप से ध्वजारोहण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए संस्था के डायरेक्टर स्वतंत्र कुमार गुप्त ने कहा कि आज विश्व की स्थिति बहुत दयनीय है और परमाणु युद्ध की आशंका बनी हुई है। उन्होंने कहा कि अमेरिका, चीन और रूस के बीच ‘बिग बॉस’ बनने की प्रतिस्पर्धा चल रही है। ऐसे में महात्मा गांधी द्वारा दिया गया अहिंसा एवं प्रेम का संदेश विश्व को शांति का मार्ग दिखा रहा है। 77वें गणतंत्र दिवस पर हमें संकल्प लेना चाहिए कि भारत को ‘शांति-दूत’ के रूप में स्थापित करने हेतु हर बालक-बालिका मिलकर प्रयास करेंगे, ताकि भारत ‘विश्व गुरु’ बनकर अपना परचम लहरा सके।
कार्यक्रम में एमएलडीवी के छात्र-छात्राओं प्रेरणा, दक्ष, मानवी, चिराग, वेदिका, वाणी, किंजल, देवांश, कुबेर, कार्तिक, अनन्या, युक्ति, पूर्णिमा, अराध्या, आध्या, त्रियांशु, आरूही, पीयूष, रोहित, योगेश, वेदांश, काजल, निकुंज, प्रविका, प्रियांशी, आकृति, दीपिका, योगिता, तेजस्वी, नायरा, अप्रिता, चंचल, बबली, वंशिका, ईशु, पलक, अंश, यश, मोहित, निखिल, आर्यन, शिवम, नव्या, प्रनिका, अनुष्का तथा आरकेएसके इंटरनेशनल स्कूल के राव्या, परिधि, अलिकेश, उपासना, कनक, पलक, अनन्या, दक्ष, जतिन, दीक्षा, शाजिद, अनिका, तान्या, सोनाक्षी, रिया, पुष्पेन्द्र, सिद्धी, हिमांशी, भूमिका, विद्या, अनाद्धया, अनामिका, समीक्षा, नैना ने देशभक्ति से ओत-प्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर दर्शकों का मन मोह लिया। इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भाग लेने वाले छात्र-छात्राओं को संस्था के डायरेक्टर स्वतंत्र कुमार गुप्त, प्रशासनिक प्रमुख हर्षित गुप्ता (एड), पूर्व प्रधानाचार्या शैलकान्ता गुप्ता, प्रधानाचार्या पूनम वाष्र्णेय एवं आरकेएसके इंटरनेशनल स्कूल की प्रधानाचार्या ज्योति सिंह ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया।
कार्यक्रम का संचालन कार्डिनेटर रेखा जादौन एवं गजल सौखिया ने किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में शाजिया रफीक खान, ई० हिना वार्ष्णेय, ई० खुशी गुप्ता, दीपिका गुप्ता, रविन्द्र कुमार शर्मा, निधी शर्मा, प्रियंका जैन, प्राची शर्मा, रिया जैन, शिल्पी शर्मा, संजय मिश्रा, ज्योति शर्मा, सारिका वाष्णेय, मुस्कान शर्मा, जीतू अरोरा, सत्यवती, पुनीत गुप्ता, प्रीति यादव, मौ० दानिश, सुनीता राय, हिमांशु गुप्ता, निधि अरोरा, पुनीत वाष्णेय, श्याम सिंह, रूपेन्द्र सिंह, संजना, राधिका, संजय, नूतन, ऊष्मा, ज्योति, रोली आदि का सहयोग रहा। अंत में संस्था के डायरेक्टर स्वतंत्र कुमार गुप्त ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया।

















