सादाबाद 08 जुलाई । श्रावण मास में कांवड़ यात्रा के मद्देनजर प्रशासन ने पूरी सतर्कता के साथ तैयारियों को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है। इसी क्रम में मंगलवार को तहसील सादाबाद में उप जिलाधिकारी संजय कुमार एवं पुलिस क्षेत्राधिकारी हिमांशु माथुर की अध्यक्षता में सादाबाद कोतवाली में एक बैठक आयोजित की गई। बैठक में क्षेत्र के समस्त पेट्रोल पंप संचालक व संबंधित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
कांवड़ियों की सुविधा सर्वोपरि
उप जिलाधिकारी संजय कुमार ने पेट्रोल पंप संचालकों से अपील की कि वे अपने-अपने पंपों के बाईं ओर शिविर कैंप स्थापित करें, जिनमें रोशनी, स्वच्छ व निशुल्क पेयजल, साफ-सुथरे शौचालय, आराम करने की सुविधा एवं प्राथमिक उपचार किट की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए। उन्होंने यह भी निर्देशित किया कि शिविरों में फोन कॉल की निशुल्क सुविधा भी उपलब्ध होनी चाहिए, जिससे आपात स्थिति में संपर्क किया जा सके।
रोशनी और साफ-सफाई पर विशेष जोर
शिविरों में लगाई जाने वाली लाइटों का पावर बैकअप पेट्रोल पंप से कनेक्ट रहे, ताकि बिजली बाधित होने पर भी रोशनी बनी रहे। साथ ही कैंप के बाहर 20-20 फीट तक रोशनी की व्यवस्था की जाए। शौचालय की सफाई के लिए 24×7 सफाई कर्मचारी तैनात हों, जिनके नाम और मोबाइल नंबर शेड्यूल बोर्ड पर प्रदर्शित किए जाएं।
फ्लैक्स बोर्ड और संकेत चिह्न अनिवार्य
सभी शिविरों पर 4×6 साइज का फ्लैक्स बोर्ड लगाया जाए, जिस पर लिखा हो – “कांवड़ यात्रियों का जनपद हाथरस में हार्दिक अभिनंदन है। यहां आरओ शुद्ध पेयजल एवं स्वच्छ शौचालय की निःशुल्क व्यवस्था है।” इसके अतिरिक्त, पुरुष और महिला शौचालय अलग-अलग हों और उनकी पहचान के लिए स्पष्ट संकेतक लगाए जाएं।
पुलिस का भी रहा सतर्क निर्देश
सीओ सादाबाद हिमांशु माथुर ने कहा कि शिविर कैंप रोड से कम से कम 10 फीट की दूरी पर लगाए जाएं तथा आसपास के 10-15 मीटर क्षेत्र में घास-झाड़ियों की सफाई सुनिश्चित कराई जाए, ताकि किसी भी अनहोनी से बचा जा सके।
श्रद्धालुओं की सेवा है धर्म
उप जिलाधिकारी ने कहा कि श्रावण मास एक आस्था से जुड़ा पर्व है, जिसमें बड़ी संख्या में कांवड़ यात्री जनपद से गुजरते हैं। अतः यह सभी की जिम्मेदारी है कि उन्हें हरसंभव सुविधा और सहयोग प्रदान किया जाए, जिससे उनकी यात्रा सुखद और व्यवस्थित रहे।