
हाथरस 15 जनवरी । इनरव्हील क्लब ऑफ हाथरस जागृति द्वारा 102वां हैप्पी इनरव्हील डे बड़े हर्षोल्लास के साथ अलीगढ़ रोड स्थित एक रेस्टोरेंट में मनाया गया। कार्यक्रम के दौरान क्लब में नवीन सदस्य राधा सिंघल को औपचारिक रूप से शामिल किया गया। सेवा भाव को प्राथमिकता देते हुए क्लब की ओर से जरूरतमंद महिला एवं पुरुषों को ठंड से बचाव हेतु गर्म टोपी, मफलर, रेवड़ी, मूंगफली तथा ठंड से बचाव योग्य खाद्य सामग्री की टोकरी वितरित की गई। इसके साथ ही कपड़े के थैलों का भी वितरण किया गया, जिससे पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी दिया गया। कार्यक्रम में लजीज व्यंजनों के साथ हाउजी एवं मनोरंजन गतिविधियों का आयोजन किया गया, जिससे माहौल उल्लासपूर्ण रहा। इनरव्हील डे के उपलक्ष्य में सभी सदस्यों को सुंदर उपहार भी भेंट किए गए। इस अवसर पर क्लब अध्यक्ष मंजूलता वार्ष्णेय, सचिव मधुराज शर्मा, सीजीआर गुंजन दीक्षित सहित रजनी आंधीवाल, साधना अग्रवाल, मीनू अग्रवाल, सुमन गोयल, सुमन अग्रवाल, रूपा अग्रवाल, रेखा अग्रवाल, निशी अग्रवाल, नीलम गुलाठी, संगीता सहित अनेक महिलाएं उपस्थित रहीं। कार्यक्रम के अंत में क्लब पदाधिकारियों ने सामाजिक सेवा के प्रति निरंतर समर्पण का संकल्प दोहराया।

















