हाथरस 30 अगस्त । मथुरा रोड स्थित आयकर कार्यालय में संयुक्त आयकर आयुक्त हर्ष सिद्धार्थ गौतम की अध्यक्षता में अधिवक्ताओं एवं चार्टर्ड अकाउंटेंट्स के साथ आउटरीच प्रोग्राम के अंतर्गत बैठक आयोजित की गई। इस बैठक का आयोजन आयकर अधिकारी आशीष सक्सेना एवं आयकर अधिकारी रंजना अग्रवाल द्वारा किया गया। बैठक की शुरुआत में संयुक्त आयकर आयुक्त का स्वागत आशीष सक्सेना द्वारा पटका पहनाकर तथा श्रीमती रंजना अग्रवाल द्वारा पुष्पगुच्छ भेंट कर किया गया। साथ ही डिस्ट्रिक्ट टैक्स बार एसोसिएशन की ओर से सचिव विनोद कुमार अग्रवाल एडवोकेट सहित अधिवक्ताओं एवं चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ने माल्यार्पण एवं दुपट्टा पहनाकर उनका सम्मान किया। बैठक में वित्तीय वर्ष 2026-27 के संदर्भ में एडवांस इनकम टैक्स जमा करने पर चर्चा की गई। संयुक्त आयकर आयुक्त ने अपील की कि जो करदाता अग्रिम टैक्स जमा करने के दायरे में आते हैं, वे 15 सितंबर 2025 से पूर्व टैक्स की द्वितीय किस्त अवश्य जमा करें। ऐसा न करने पर ब्याज एवं अन्य कार्रवाई का सामना करना पड़ सकता है। बैठक में अधिवक्ताओं और चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ने करदाताओं की विभिन्न समस्याओं, विशेषकर इनकम टैक्स पोर्टल पर आ रही तकनीकी परेशानियों को उठाया। इस पर जॉइंट कमिश्नर श्री गौतम ने कहा कि आयकर विभाग सदैव करदाताओं की समस्याओं के समाधान के लिए तत्पर है। हमारे स्तर पर जो भी समस्याएं होंगी, उन्हें प्राथमिकता के आधार पर दूर कराया जाएगा।
बैठक में प्रमुख रूप से रामअवतार अग्रवाल (एडवोकेट), बी.के. शर्मा (एडवोकेट), गिरधर गोपाल अग्रवाल (CA), विनोद कुमार अग्रवाल (एडवोकेट), मनीष टालीवाल (CA), बृज बिहारी गुप्ता (एडवोकेट), नितिन वार्ष्णेय (CA), आशीष सिंगल (CA), रामकुमार शर्मा (एडवोकेट), आकाश ठाकुर (एडवोकेट), भरत कुमार शर्मा (एडवोकेट), नितिन अग्रवाल (CA) सहित अनेक अधिवक्ता, चार्टर्ड अकाउंटेंट्स एवं करदाता उपस्थित रहे। इसके अतिरिक्त आयकर निरीक्षक प्रशांत गहलोत एवं कार्यालय अधीक्षक अभिनय सिंह भी मौजूद रहे। बैठक का संचालन अभिनय सिंह द्वारा किया गया।