हाथरस 08 अक्टूबर । खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन के आदेश और जिलाधिकारी के निर्देशों के क्रम में सहायक आयुक्त खाद्य रणधीर सिंह एवं मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी पंकज कुमार गुप्ता के नेतृत्व में खाद्य सुरक्षा विभाग लगातार निरीक्षण और छापामार कार्रवाई कर रहा है। इस क्रम में जिले के विभिन्न मिठाई और खानपान व्यवसायों से नमूने लिए गए हैं। मुरसान स्थित किशन लाल पेड़े वाले के कारखाने से बिक्री हेतु तैयार पेड़ों का नमूना सन्देह के आधार पर जांच के लिए लिया गया। निरीक्षण के दौरान गंदगी पाई गई, जिसके चलते सुधार नोटिस जारी किया गया। इसी प्रकार, तालाब चौराहे स्थित बॉबी पराठे वाले के यहां से प्रयोग हो रहे देसी घी का नमूना जांच हेतु लिया गया और सफाई व्यवस्था सुधार हेतु नोटिस जारी किया गया। इसके अलावा, मेंडू गेट स्थित सतीश चंद कन्फेक्शनरी से कैंपा कोला और सदाबाद तहसील स्थित आगरा चुंगी से लॉज मिठाई के नमूने भी जांच के लिए प्रयोगशाला भेजे गए हैं।
खाद्य सुरक्षा टीम ने बताया कि सभी नमूने जांच के लिए प्रयोगशाला भेजे जा रहे हैं और अग्रिम कार्रवाई रिपोर्ट प्राप्त होने के बाद ही उचित कार्रवाई की जाएगी। विभाग ने यह भी स्पष्ट किया कि छापामार कार्रवाई लगातार जारी रहेगी और किसी भी प्रकार की खाद्य सुरक्षा उल्लंघन को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इस निरीक्षण और कार्रवाई में टीम में डॉक्टर विकास, यदुवीर सिंह, ओंकार कुशवाहा, करतार सिंह, पारुल सिंह और सुरेंद्र गौड़ उपस्थित रहे।