हाथरस 08 अगस्त । सीबीएसई स्कूल्स मैनेजमेंट एसोसिएशन की बैठक अध्यक्ष डॉ. उमाशंकर शर्मा की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में मुख्य अतिथि डॉ. मानवेंद्र प्रताप सिंह (गुरुजी), सदस्य विधान परिषद उत्तर प्रदेश स्नातक आगरा खंड व सभापति “शिक्षा का व्यवसायीकरण” संबंधी जांच समिति, विशेष रूप से उपस्थित रहे। बैठक में संस्कारवान एवं गुणवत्तापूर्ण शिक्षा को लेकर विचार-विमर्श हुआ। साथ ही स्कूल प्रबंधकों ने आरटीई के अंतर्गत छात्रों की फीस प्रतिपूर्ति ₹450 से बढ़ाकर ₹1800 करने, अधिकारियों द्वारा जबरन फीस माफी पर रोक, 2019 से पहले मान्यता प्राप्त स्कूलों की स्थायी मान्यता, स्कूल बस परमिट की अवधि 15 वर्ष करने, और फर्जी शिकायतों पर रोक लगाने जैसी प्रमुख मांगें रखीं। डॉ. मानवेंद्र प्रताप सिंह ने सभी समस्याओं को गंभीरता से सुनते हुए शासन-प्रशासन से मिलकर जल्द समाधान का आश्वासन दिया और कहा कि “आप बच्चों को बेहतर शिक्षा दें, मैं सदैव आपके साथ हूँ।” बैठक में सचिव ए.पी. सिंह ने बताया कि एसोसिएशन ने सफलतापूर्वक 5 वर्ष पूरे किए हैं।
बैठक में निम्न प्रस्ताव पारित हुए—
- सितम्बर 2025 में सहोदया स्कूल हाथरस द्वारा सम्मान समारोह।
- वर्तमान में 24 सदस्य स्कूल, सदस्यता के लिए 20 अगस्त तक आवेदन।
- पुरानी कार्यकारिणी भंग, 31 अगस्त 2025 को शाम 4 बजे चुनाव।
- चुनाव अधिकारी के रूप में जी.डी. पाटिल (प्रधानाचार्य, एसएसडी पब्लिक स्कूल) की नियुक्ति।
बैठक का संचालन कोषाध्यक्ष देवेंद्र उपाध्याय ने किया और अंत में अध्यक्ष डॉ. उमाशंकर शर्मा ने सभी का आभार व्यक्त किया।