
हाथरस 03 दिसंबर । सिकंदराराऊ क्षेत्र के BLO कमलकांत शर्मा के निधन के बाद आज उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय हाथरस पहुंच रहे हैं। वे 6 दिसंबर 2025 को दोपहर 12 बजे सिकंदराराऊ में स्व. कमलकांत शर्मा के निवास पर जाकर परिवारजनों से मुलाकात कर संवेदना प्रकट करेंगे। बताया जा रहा है कि SIR प्रक्रिया के अत्यधिक दबाव के चलते कमलकांत शर्मा को हार्ट अटैक आया, जिसके बाद उनकी मृत्यु हो गई थी। इस घटना से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है। प्रदेश अध्यक्ष अजय राय अगसौली से सीधे सिकंदराराऊ पहुंचेंगे और स्वर्गीय शिक्षक को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे।










