सादाबाद 04 अक्टूबर । शुक्रवार शाम एक युवक पर लाठी-सरिया से हमला किया गया। युवक अपने दोस्त के साथ केक लेकर गांव लौट रहा था, तभी कुछ लोगों ने उसे लाठी, झंडे और सरिया से पीटा। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन हमलावर तब तक फरार हो चुके थे।
करसौरा निवासी रोजर तोमर ने कोतवाली में इस संबंध में शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने पुलिस को बताया कि वह अपने मित्र जितेंद्र कुमार के साथ कजरौठी में एक दोस्त के बेटे के जन्मदिन से केक लेकर अपने गांव लौट रहे थे। ऊंचागांव से निकलने के बाद तालाब के पास सड़क पर उनकी मोटरसाइकिल अचानक रुक गई। रोजर के अनुसार, मोटरसाइकिल रुकते ही वहां पहले से मौजूद ग्राम झांझरिया के कुछ लोगों ने उन्हें घेर लिया। हमलावरों ने रोजर को जान से मारने की नीयत से लाठी, झंडे और सरिया से पीटना शुरू कर दिया। जब जितेंद्र ने उन्हें बचाने की कोशिश की, तो हमलावरों ने उसे भी पीटा। शोर सुनकर कुछ लोग मौके पर पहुंचे, जिसके बाद हमलावर रोजर और जितेंद्र को जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। घटना की सूचना पर डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची और आरोपियों की तलाश की, लेकिन वे नहीं मिले। प्रभारी निरीक्षक योगेश कुमार ने बताया कि शिकायत दर्ज कर ली गई है और मामले की जांच की जा रही है।