
हाथरस 04 अक्टूबर । सेकसरिया सुशीला देवी पब्लिक स्कूल में ग्रांड्पेरेंट्स डे बड़े उत्साह और प्रेम के साथ मनाया गया। इस अवसर पर विद्यार्थियों के दादा-दादी एवं नाना-नानी का विशेष सम्मानपूर्वक स्वागत किया गया। विद्यालय प्रांगण भावनाओं, अपनत्व और पारिवारिक मूल्यों की गर्मजोशी से गूंज उठा। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बच्चों में अपने ग्रांड्पेरेंट्स के महत्व को समझाना, उनके प्रति आदर की भावना विकसित करना तथा पारिवारिक बंधन को और प्रगाढ़ बनाना था। बच्चों ने गीत, नृत्य और कविताओं के माध्यम से अपनी भावनाएँ व्यक्त कीं। शिक्षकों ने भी दादा-दादी एवं नाना-नानी के मार्गदर्शन और जीवन में उनकी अहम भूमिका पर प्रकाश डाला। समारोह में उपस्थित सभी दादा-दादी एवं नाना-नानी ने अपने अनुभव साझा किए और बच्चों को आशीर्वाद दिया। उन्होंने परंपराओं, संस्कारों और मूल्यों की महत्ता पर बच्चों को प्रेरित किया। विद्यालय के प्राचार्य डॉ. गणेश डी. पाटिल ने अपने वक्तव्य में कहा कि ग्रांड्पेरेंट्स हमारे जीवन की जड़ें हैं। उन्हीं से हमें मूल्य, संस्कृति और संस्कार प्राप्त होते हैं। इस प्रकार के कार्यक्रम विद्यार्थियों में पारिवारिक मूल्यों को सुदृढ़ करने का उत्तम माध्यम हैं।












