
हाथरस 03 नवंबर । भारतीय महिला क्रिकेट टीम द्वारा विश्व कप जीतने की ऐतिहासिक उपलब्धि पर पूरे देश में खुशी का माहौल है। इसी श्रृंखला में हाथरस स्थित गांधी चौक घंटाघर पर क्रिकेट प्रेमियों ने उत्साहपूर्वक जश्न मनाते हुए आतिशबाजी की और एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई दी। जश्न के दौरान भारत माता की जय और टीम इंडिया ज़िंदाबाद के नारों से पूरा क्षेत्र गूंज उठा। लोगों ने कहा कि महिला खिलाड़ियों ने अपने शानदार प्रदर्शन से देश का गौरव बढ़ाया है और यह जीत आने वाली पीढ़ियों को भी प्रेरित करेगी। इस अवसर पर नीरज कुमार, श्रीमती भावना चौधरी, प्रशांत, तुलसी गोस्वामी, पवन, पुनीत गुप्ता, दीपक अग्रवाल, राहुल, राजा, पुनीत, अनेक चौधरी, शैलेंद्र अग्रवाल सहित कई क्रिकेट प्रेमी मौजूद रहे।








