हाथरस 17 सितम्बर । हाथरस क्रिकेट कप के छठवें दिन आखिरी दो लीग मैच मुकाबले खेले गए, जिसमें पहला मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स हाथरस व घातक वॉरियर्स के मध्य खेला गया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी रॉयल चैलेंजर्स हाथरस ने निर्धारित 20 ओवरों 6 विकेट खोकर 163 रन बनाए ।जिसमें राहुल कुमार ने नाबाद 51 गेंदौ में 94 रन बनाए जिसमें उन्होंने 9 चौक्के व 7 छक्के लगाए। घातक वॉरियर्स की तरफ से प्रशांत ठाकुर ने 3 विकेट प्राप्त किए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी घातक वॉरियर्स की पूरी टीम मात्र 41 रनों पर ऑल आउट हो गई और मुकाबले को रॉयल चैलेंज हाथरस ने 122 रनों से जीत लिया। रॉयल चैलेंजर्स हाथरस की तरफ से तन्मय गुप्ता व हरीश उपाध्याय ने तीन-तीन विकेट प्राप्त किए । राहुल कुमार को उनकी शानदार बल्लेबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
वही दिन का दूसरा मुकाबला आरएस वॉरियर्स व दबंग खाती खाना के मध्य खेला गया। आरएस वॉरियर्स ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। दबंग खाती खाना ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पूरी टीम 92 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। जिसमें रोहित ने सर्वाधिक 24 रनों का योगदान दिया। आरएस वॉरियर्स की तरफ से कौशल यादव ने 3 व शांतनु ने 2 विकेट प्राप्त किये। सेमी फाइनल में पहुंचने के लिए आरएस वॉरियर्स को यह मुकाबला 15.5 ओवरों में जितना था। लक्ष्य का पीछा करने उतरी आरएस वॉरियर्स ने मुकाबले को मात्र 10.4 ओवरों में 6 विकेट शेष रहते मुकाबले को जीत लिया और सेमीफाइनल में प्रवेश किया। आरएस वॉरियर्स की तरफ से रंजीत ने 32 व दिव्यांक भाटिया ने 26 रनों का योगदान दिया। कौशल यादव को उनकी शानदार गेंदबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। मैच की अंपायरिंग माधव शौर्य व अश्विनी द्वारा की गई। मैच के आयोजन में दीपक गुप्ता अजय उपाध्याय शेखर कश्यप सौरभ चंद्रा सौरभ जैन विकास शर्मा गोपाल पौनिया मोहित चौधरी आदि लोग मौजूद रहे। कल खेले जाएंगे सेमीफाइनल मुकाबले जिसमें पहला मुकाबला राजपूत राइडर्स व रॉयल चैलेंजर्स हाथरस के मध्य वहीं दूसरा मुकाबला आरएस वॉरियर्स व रॉयल स्ट्राइकर्स के मध्य खेला जाएगा।