हाथरस 22 मई । शहर के आगरा मार्ग स्थित सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में समर कैंप के द्वितीय दिन का आयोजन विद्यालय के अध्यक्ष शरद तिवारी, उपाध्यक्ष मनोज अग्रवाल, प्रबंधक अनिल, कोषाध्यक्ष आनंद गोयल एवं भारत विकास परिषद की संस्कार शाखा की सदस्य वंदना गोटेवाल के मार्गदर्शन में हुआ। कार्यक्रम की देखरेख विद्यालय के प्रधानाचार्य देवेश समाधिया एवं अन्य गणमान्य व्यक्तियों जैसे डॉ. मनोज शर्मा, भारत विकास परिषद के पूर्व सचिव हरीश एवं सदस्य अंकुल जैन ने की। इस अवसर पर मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर समर कैंप का शुभारंभ किया गया। बच्चों ने योग, नृत्य, क्रिकेट, इंग्लिश स्पीकिंग, जूडो-कराटे, बैडमिंटन, मेहंदी लगाना, शूटिंग जैसी विविध गतिविधियों में भाग लेकर समर कैंप का आनंद उठाया। प्रस्तुत हैं समर कैंप के दूसरे दिन की कुछ झलकियाँ।