हाथरस 21 अक्टूबर । दीपावली के शुभ अवसर पर पुलिस अधीक्षक चिरंजीव नाथ सिन्हा के निर्देशन में जनपद की पुलिस ने समाज के जरूरतमंद और गरीब परिवारों के बीच खुशियाँ बाँटकर मानवीयता की मिसाल पेश की। जनपद के सभी क्षेत्राधिकारी, थाना प्रभारी और चौकी प्रभारियों ने अपने-अपने क्षेत्रों में गरीब परिवारों व बच्चों को मिष्ठान, फल, मिट्टी के दीये, मोमबत्तियाँ, फुलझड़ी और कंबल वितरित किए। पुलिस कर्मियों ने उनके साथ दीपावली का पर्व मनाया और उनकी खुशी में शामिल होकर समाज को “सेवा ही सच्ची पूजा है” का संदेश दिया। इस पहल के तहत पहले उन परिवारों और क्षेत्रों की पहचान की गई, जहाँ आर्थिक रूप से कमजोर लोग निवास करते हैं। इसके बाद पुलिस टीमें स्वयं उन बस्तियों, मोहल्लों और गाँवों में पहुँचीं और व्यक्तिगत रूप से जरूरतमंदों को उपहार सामग्री प्रदान की। बच्चों के चेहरों पर मुस्कान और बुजुर्गों के आशीर्वाद ने पुलिस कर्मियों के इस प्रयास को और भी विशेष बना दिया।
दीपावली के अवसर पर पुलिस अधिकारियों द्वारा मिठाई और फल वितरित किए गए, ताकि हर घर में मिठास घुल सके। मिट्टी के दीये और मोमबत्तियाँ दी गईं, जिससे हर झोपड़ी और हर आँगन दीपों की रोशनी से जगमगा उठा। बच्चों को सुरक्षित फुलझड़ी और अनार जैसे छोटे पटाखे दिए गए, ताकि वे भी उत्सव का आनंद उठा सकें। इसके अलावा सर्दियों की शुरुआत को ध्यान में रखते हुए जरूरतमंद परिवारों को कंबल और गर्म वस्त्र प्रदान किए गए। हाथरस पुलिस की इस पहल को सोशल मीडिया पर भी खूब सराहना मिली। जनसामान्य ने “खाकी में ममता”, “पुलिस मित्र” और “मानवता की मिसाल” जैसे शब्दों से पुलिस की प्रशंसा की। इस अवसर पर पुलिस कर्मियों ने बच्चों के साथ दीये जलाए, फुलझड़ियाँ जलाईं और छोटी-सी दीपावली का उत्सव मनाया।
दीपावली के मौके पर पुलिस अधीक्षक चिरंजीव नाथ सिन्हा ने कहा कि दीपावली का पर्व अंधकार पर प्रकाश की, बुराई पर अच्छाई की और निराशा पर आशा की विजय का प्रतीक है। यह पर्व हमें सिखाता है कि समाज में प्रेम, भाईचारा और सहयोग की भावना को और मजबूत किया जाए।” उन्होंने कहा कि हाथरस पुलिस का प्रयास है कि जनपद का हर नागरिक सुरक्षित, सुखद और शांतिपूर्ण वातावरण में यह पर्व मना सके। उन्होंने यह भी कहा कि त्योहारों की सच्ची खुशी तभी पूर्ण होती है जब समाज का हर वर्ग, विशेषकर वंचित और जरूरतमंद लोग भी उसमें सहभागी बनें। पुलिस अधीक्षक ने जनपदवासियों से अपील की कि वे आपसी सौहार्द बनाए रखें, पटाखों का सीमित और सुरक्षित उपयोग करें, यातायात नियमों का पालन करें और पुलिस को अपना मित्र समझें। उन्होंने कहा कि “हम हर समय आपकी सेवा में तत्पर हैं। अंत में उन्होंने कहा कि पुलिस का कार्य केवल अपराध नियंत्रण और कानून-व्यवस्था बनाए रखना ही नहीं है, बल्कि समाज में समरसता, सहयोग और सेवा की भावना को बढ़ावा देना भी है। दीपावली का यह पर्व अंधकार से प्रकाश की ओर ले जाने वाला पर्व है, और हमारा प्रयास है कि कोई भी व्यक्ति इस उजाले से वंचित न रहे। हाथरस पुलिस की ओर से जनपदवासियों को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएँ दी गईं। पुलिस अधीक्षक ने कामना की कि यह पर्व सभी के जीवन में सुख, समृद्धि और स्वास्थ्य लेकर आए।