सिकंदराराऊ (हसायन) 24 जुलाई । कोतवाली क्षेत्र के पुरदिलनगर मार्ग स्थित श्री बांके बिहारी हॉस्पिटल में कार्यरत एक महिला नर्स के साथ सामूहिक दुष्कर्म व ब्लैकमेलिंग के मामले में पुलिस ने नामजद कैमिस्ट संचालक को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है। यह मामला अलीगढ़ जनपद की रहने वाली एक विवाहित नर्स द्वारा कोतवाली में दर्ज कराई गई रिपोर्ट पर आधारित है, जिसमें नर्स ने आरोप लगाया कि करीब सवा दो साल पूर्व हॉस्पिटल में काम करने के दौरान एक कैमिस्ट संचालक ने उससे संबंध बनाकर अश्लील फोटो-वीडियो बनाए और फिर ब्लैकमेल कर अनैतिक कार्यों में जबरन धकेला। पीड़िता ने इस संबंध में पुलिस अधीक्षक चिरंजीव नाथ सिन्हा को प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई थी। मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने पाँच दिन पूर्व कैमिस्ट संचालक अनिल यादव समेत हॉस्पिटल संचालक सहित पांच नामजद आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया था। पुलिस और फॉरेंसिक टीम द्वारा हॉस्पिटल में जांच की गई, लेकिन तब से श्री बांके बिहारी हॉस्पिटल बंद मिला। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने भी निरीक्षण किया, पर हॉस्पिटल बंद होने के कारण कोई कार्यवाही नहीं हो सकी।
गुरुवार दोपहर, कोतवाली प्रभारी अवधेश कुमार सिंह हमराह पुलिस बल के साथ गश्त पर थे, तभी बपंडई गांव के पास नहर पुल पर अपराध संख्या 192/2025 में वांछित आरोपी अनिल यादव पुत्र जगदीश यादव (निवासी रायपुर मनीपुर, अकराबाद, अलीगढ़ – वर्तमान निवासी बांके बिहारी हॉस्पिटल, पुरदिलनगर रोड, हसायन) को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने आरोपी का चिकित्सकीय परीक्षण कराने के बाद उसे न्यायालय में प्रस्तुत किया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। इस प्रकरण में चार अन्य नामजद आरोपी अभी भी फरार हैं, जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार दबिश दे रही है।