हाथरस 16 सितंबर । आगरा रोड स्थित डीआरबी के मैदान पर चल रहे हाथरस क्रिकेट कप के तीसरे दिन खेले गए दो लीग मैच मुकाबले। इससे पहले मैच का टॉस पूर्व वरिष्ठ क्रिकेटर राजेश शर्मा द्वारा किया कराया गया और सभी खिलाड़ियों से परिचय लेकर सभी का उत्साहवर्धन किया। पहले मैच रॉयल स्ट्राइकर व राजपूत राइडर्स के मध्य खेला गया जिसमें राजपूत राइडर्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए मात्र 67 रनों पर ऑल आउट हो गई जिसमें अमन शर्मा ने सर्वाधिक 19 रन बनाए उनके अलावा राजपूत राइडर्स का कोई भी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नहीं छू सका।रॉयल स्ट्राइकर्स की तरफ से गोपाल पौनिया ने 3 ओवरों में 6 रन देकर 3 विकेट वही हार्दिक पचौरी ने चार ओवरों में 10 रन देकर तीन विकेट प्राप्त किये। छोटे से लक्ष्य का पीछा करने उतरी रॉयल स्ट्राइकर ने 6.3 ओवरों में 9 विकेट से मुकाबला को जीत लिया और सेमीफाइनल की दौड़ में अपनी टीम की स्थिति को मजबूत किया। रॉयल स्ट्राइकर्स की तरफ से आशीष चौहान ने ताबड़तोड़ 26 गेंदौ में 5 चौके व 3 छक्कौ की मदद से 43 रन बनाए। गोपाल पौनिया को उनके शानदार गेंदबाजी के लिए अजय उपाध्याय द्वारा मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
वही दिन का दूसरा मुकाबला एसपी अकादमी व एस वॉरियर्स के मध्य खेला गया ।एसपी अकादमी ने पहले टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 186 रनों का विशाल स्कोर बनाया ।जिसमें लोकेश अग्निहोत्री ने शतकीय पारी के खेली उन्होंने 44 गेंदौ में 8 चौके व 10 छक्कौ की मदद से 106 रन बनाए और अपनी टीम को एक अच्छे स्कोर तक पहुंचा। एस वॉरियर्स की तरफ से प्रबल राजपूत ने दो विकेट प्राप्त किये। लक्ष्य का पीछा करने उतरी एस वॉरियर्स ने 17.4 ओवरों में दो विकेट खोकर आसानी से मैच को जीत लिया। जिसमें चेतन सिंह ने 53 गेंदों में 86 वही अजयवीर 26 गेंदौ 53 रनों का योगदान दिया। चेतन सिंह कौ उनकी की शानदार बल्लेबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। मैच के दौरान कंमेट्री सौरभ जैन व स्कोरिंग सौरव चंद्र द्वारा की गई। मैच की अंपायरिंग दिव्यांक माधव व अभिषेक चौधरी द्वारा की गई। मैच के दौरान दीपक गुप्ता शेखर कश्यप विकास शर्मा अजय उपाध्याय राहुल कुमार सिद्धार्थ शर्मा नवल गुप्ता राजू व सत्यम मौजूद रहे