
हाथरस 23 जनवरी । रेवेन्यू बार एसोसिएशन हाथरस का वार्षिक चुनाव 2026 हेतु मतदान कल 24 जनवरी 2026 को सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक होगा। रेवेन्यू बार एसोसिएशन के मुख्य चुनाव अधिकारी प्रमोद गोस्वामी (एड), जमुना प्रसाद शर्मा (एड), अजय कुमार शर्मा (एड) एवं मीडिया प्रभारी शशांक पचौरी (एडवोकेट) ने बताया कि बार में कुल 103 सदस्य हैं, जिनमें से 93 अधिवक्ता मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे। अध्यक्ष पद के लिए सत्यप्रकाश वर्मा (एड) और अशोक कुमार शर्मा (एड) प्रत्याशी हैं। सचिव पद पर त्रिकोणीय मुकाबला मदन मोहन गौड़ (एड), अमित उपाध्याय (एड) और ब्रजकांत बाबू (एड) के बीच रहेगा, जबकि वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर राजपाल सिंह पुनिया (एड) और श्रीमती रेखा जैन (एड) की टक्कर होगी। मतदान के बाद परिणाम की घोषणा कर दी जाएगी।














