सिकंदराराऊ 03 अक्टूबर । कस्बा के लोगों में चोरों के आने की आहट से दहशत बढ़ती ही जा रही है । लोग रात रात भर जागकर अपनी एवं अपने परिवार की सुरक्षा कर रहे हैं। रात होते ही मोहल्लो में एक ही शोर सुनाई देने लगा है कि चोर आ गए है । जिससे लोगों में हड़कंप मचा हुआ है। शनिवार की देर रात्रि को मोहल्ला करीमनगर एवं सराय उम्दा बेगम में कुछ लोग पहरा दे रहे । तभी उन्हे दोनों मोहल्लों के पीछे स्थित आम के बागों में दो व्यक्ति संदिग्ध अवस्था में घूमते हुए मिले । जिन्हे लोगों ने मौके पर पकड़ लिया और उनकी जमकर धुनाई कर दी । सूचना पाकर पुलिस भी पहुंच गई। पुलिस दोनों को कोतवाली ले आई । जहां उनसे कड़ी पूछताछ करने में जुट गई ।
कस्बा में पिछले कुछ दिनों से चोरों द्वारा दस्तक देने की चर्चा लोगो के बीच तेजी के साथ चल रही है। जिससे लोग दहशत में आ गए है। लोग रात रात भर जाग रहे है और अपने गली मोहल्लों में पहरा लगा रहे है। शनिवार की रात्रि को चोरों के आने की आहट से मोहल्ला करीमनगर एवं सराय उम्दा बेगम में कुछ लोग एकत्रित होकर पहरा लगा रहे थे। इस दौरान पहरा लगा रहे लोगों ने मोहल्ले के पीछे आम के बागों में दो व्यक्तियों को संदिग्ध अवस्था में घूमते हुए पकड़ लिया । जिससे शोर हो गया कि चोर पकड़े गए है। शोरगुल सुनकर दोनों मोहल्लों में जगार हो गई । मौके पर लोगो की भीड़ जुट गई । चोर समझकर लोगो ने दोनों की जमकर धुनाई कर दी। मामले की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस दोनो व्यक्तियों को अपने साथ कोतवाली ले आई। पुलिस पकड़े गए दोनो लोगो से पूछताछ करने में जुट गई । पूछताछ के दौरान दोनों लोगो ने बताया कि वह बुलंदशहर के है। दोनों के पास से एक बाइक बुलंदशहर की नंबर की बरामद की है। बाद में पुलिस ने पूछताछ कर दोनों लोगों को छोड़ दिया। बतादे कि शुक्रवार की रात्रि को मोहल्ला करीम नगर में भी दो युवकों को लोगो ने घूमते हुए पकड़ा था और उनकी धुनाई कर उन्हे पुलिस के हवाले कर दिया था । चोरों के आने की चर्चाओ से कस्बा में लोग गाली मोहल्लों में निरंतर जाग रहे है।