
सासनी 24 नवम्बर । क्षेत्र के गाँव लुटसान में रविवार देर शाम एक 27 वर्षीय महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतका के पति ने इलाज के दौरान लापरवाही का गंभीर आरोप लगाते हुए बताया कि उनकी पत्नी लक्ष्मी पिछले कुछ दिनों से बीमार थी और इसी बीच उसने गाँव में बैठे एक झोलाछाप डॉक्टर से दवा ली थी। आरोप है कि दवा खाने के कुछ देर बाद ही लक्ष्मी की तबीयत अचानक बिगड़ने लगी। परिजनों ने तुरंत उसे गंभीर हालत में जिला अस्पताल पहुँचाया, जहाँ उपचार के दौरान लक्ष्मी ने दम तोड़ दिया। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुँची और शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के वास्तविक कारणों की पुष्टि हो सकेगी। लक्ष्मी अपने पीछे दो छोटे बच्चों को छोड़ गई है। अचानक हुई इस मौत से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है और पूरे गाँव में शोक की लहर है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है।














