हाथरस 27 अप्रैल । पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में शहर की प्रमुख साहित्यिक एवं सांस्कृतिक संस्थाओं — ब्रज कला केंद्र, ब्रज कला अकादमी, काका स्मारक समिति, राष्ट्रीय कवि संगम, संस्कार भारती एवं ज्ञान कल संजीवनी समिति — के संयुक्त तत्वावधान में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम श्री राधा कृष्ण कृपा भवन, आगरा रोड पर वरिष्ठ साहित्यकार श्याम बाबू चिंतन की अध्यक्षता में आयोजित हुआ। सभा का संचालन साहित्यकार चेतन उपाध्याय एवं कवि व गायक दीपक रफी ने संयुक्त रूप से किया। सभा के उपरांत उपस्थित साहित्यकारों और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने मशाल हाथ में लेकर श्रद्धांजलि मार्च निकाला और शहीद भगत सिंह पार्क पहुंचे। वहां आतंकी हमले में शहीद हुए लोगों की आत्मा की शांति तथा उनके परिजनों को धैर्य प्रदान करने के लिए प्रार्थना सभा आयोजित की गई।
इस अवसर पर ब्रज कला केंद्र के अध्यक्ष चंद्रगुप्त विक्रमादित्य, प्रमुख समाजसेवी विजय सिंह प्रेमी, पंडित अविनाश चंद्र पचौरी, पंडित ऋषि कुमार कौशिक, हरिशंकर वर्मा, गिरिराज सिंह गहलोत, वीना गुप्ता एडवोकेट, कृष्ण गुप्ता, आमना बेगम, डॉ. मनोज नगाइच, विनोद शर्मा शशि गुरु, देवेंद्र शर्मा, पूपू बोहरे, प्रभु दयाल दीक्षित प्रभु, वासुदेव उपाध्याय, डॉक्टर मिलन कुमार, चमनेस राजपूत, मूलचंद शर्मा, राहुल प्रेमी, रविंद्र कुमार गुप्ता, कपिल नरूला, संतोष पंडित, अमन गुरु, पन्नालाल, संजय कप्तान सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। शहीदों को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए सभी ने एक स्वर में आतंकवाद के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की और देश की एकता व अखंडता की रक्षा के लिए संकल्प लिया।