
सादाबाद 14 जनवरी । क्षेत्र के गांव आरती में मकर संक्रांति पर्व के अवसर पर कंबल वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन ने गांव आरती और आसपास के क्षेत्रों के लगभग 200 बुजुर्गों एवं जरूरतमंदों को कंबल वितरित किए। पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। कंबल वितरण के दौरान उन्होंने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि मानवीय संवेदना के बिना इंसान कहलाने का कोई अधिकार नहीं है। उन्होंने जोर दिया कि घंटों पूजा-पाठ करने से अधिक महत्वपूर्ण गरीब, बेसहारा और असहाय लोगों की मदद करना है। सुमन ने कहा कि सर्दी के मौसम में किसी जरूरतमंद की सहायता कर उसकी जान बचाना सबसे बड़ा पुण्य का कार्य है। उन्होंने एक पुरानी कहावत का जिक्र करते हुए बताया कि संपत्ति बढ़ने पर यदि उसका कुछ हिस्सा दान-पुण्य में लगाया जाए, तो उससे संपत्ति और अधिक बढ़ती है। इस अवसर पर कार्यक्रम संयोजक गंभीर सिंह, पूर्व ब्लॉक प्रमुख महेंद्र सिंह सोलंकी, ब्रजमोहन राही, अवधेश बाबा, सत्यवीर चौधरी, मोनू जाटव, विपिन यादव, जगवीर प्रधान, बनवारी सिंह प्रधान, शाहिद कुरैशी, प्रवीण बघेल, पवन गोस्वामी और मयंक यादव सहित कई गणमान्य नागरिक एवं ग्रामीण मौजूद रहे।















