
हाथरस 27 सितम्बर । पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में मिशन शक्ति अभियान के तहत थाना मुरसान एंटी रोमियो टीम ने जेपी कॉलेज, कोटा मुरसान रोड पर खड़े होकर लड़कियों पर फब्तियां कसने वाले शोहदे को गिरफ्तार किया।आज कार्रवाई के दौरान बनी सिंह उर्फ बनिया पुत्र गोकुल निवासी ग्राम सुसावली थाना मुरसान को हिरासत में लिया गया। उसके खिलाफ थाना मुरसान में मु.अ.सं. 217/25, धारा 296 के तहत आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की जा रही है। पुलिस ने बताया कि मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत ऐसी कार्रवाई लगातार की जा रही है ताकि महिलाओं और लड़कियों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।














