सिकंदराराऊ (पुरदिलनगर) 08 जुलाई । ग्राम जरेरा स्थित श्री बांके बिहारी मंदिर में मंगलवार को हनुमान चालीसा पाठ का आयोजन बड़े भक्ति भाव और राममय वातावरण में सम्पन्न हुआ। भक्तों ने श्रद्धा और उत्साह के साथ भगवान श्रीराम और हनुमान जी के भजनों व कीर्तन में भाग लिया, जिससे संपूर्ण वातावरण आध्यात्मिक ऊर्जा से ओतप्रोत हो गया। इस अवसर पर मंदिर परिसर “जय श्रीराम” और “बजरंग बली की जय” के उद्घोषों से गूंज उठा। श्रद्धालुओं का मानना है कि हनुमान चालीसा का पाठ करने से घर में सुख-शांति, समृद्धि और नकारात्मक शक्तियों का नाश होता है।
इस कार्यक्रम में विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल की टीम के साथ-साथ स्थानीय सनातनी समाज के अनेक श्रद्धालु भाई शामिल हुए। मंदिर के महाराज जी के सान्निध्य में हुआ यह आयोजन सभी भक्तों के लिए आध्यात्मिक उन्नति का माध्यम बना। पाठ और भजन-कीर्तन में प्रमुख रूप से विष्णु शर्मा, नरेंद्र चौहान, विष्णु कुशवाह, सुमित माथोर, विशाल रावत, गोलू पंडित, मोनू शर्मा, निखिल बघेल, सोनू कुशवाह, आकाश पंडित, पारस, रामनरेश, उमा शंकर, सनी माथोर, लालू भैया, गोलू माहौर, राहुल सहित अनेक श्रद्धालु मौजूद रहे। भक्तों ने संकल्प लिया कि वे ऐसे भक्ति कार्यक्रमों में नियमित रूप से भाग लेकर धर्म, संस्कृति और समाजसेवा के कार्यों को आगे बढ़ाएंगे।